न्यामुद्दीन अली,अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले (Anuppur News) में पिछले कई महीनों से शराब अधिक दाम (Liquor Over Rating) पर बेची जा रही है, लेकिन मजाल है कि कोई अधिकारी इस पर कार्रवाई करे. अब भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने महंगी शराब बेचने पर अनूपपुर कंपोजिट शराब दुकान के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. बिल मांगे जाने पर सेल्समैन ने मना किया, तो युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया.
दरअसल पूरा मामला बुधवार देर शाम अमरकंटक तिराहा स्थित कंपोजिट अंग्रेजी शराब की दुकान की है, जहां भारी संख्या में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने महंगी शराब बिक्री का विरोध और उपभोक्ताओं को बिल नहीं दिए जाने को लेकर हंगामा कर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल और आबकारी विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही.
शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं
युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि लगातार आबकारी विभाग को शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. एमआरपी से ज्यादा रेट पर शराब की बिक्री की जा रही है. आबकारी नियम अनुसार बिल मांगने पर भी उपभोक्ताओं को नहीं दिया जा रहा है. इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने शराब दुकान के सामने अपना विरोध दर्ज कराया और महंगी शराब बेचने पर रोक लगाने की बात कही.
विभागीय सांठगांठ की बू
आबकारी सब इंस्पेक्टर कृष्णकांत उईके का कहना है कि शिकायत मिली है. इसकी जांच की जाएगी. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी. बता दें कि अनूपपुर जिले के लगभग सभी शराब दुकानों में ओवर रेट पर शऱाब बेची जाती है, लेकिन कहीं न कहीं अफसरों के सांठगांठ के चलते ही इस पर कोई कार्रवाई नहीं जाती है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक