न्यामुद्दीन अली,अनूपपुर/नीलेश भानूप्रिया, झाबुआ/दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन ड्यूटी में अनुपस्थित रहने वाले 4 शासकीय सेवक अधिकारी-कमर्चारियों को अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीणा ने निलंबित कर दिया है. इन्होंने निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही है, जो कि अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. अनूपपुर में पंचायत चुनाव के दौरान दो गुटों में विवाद होने से लाठी-डंडे चले हैं. अपने-अपने गुट के प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने को लेकर विवाद हुआ है. जिससे चुनाव प्रभावित हो रहा था. जैतहरी जनपद के ग्राम पंचायत डोंगरटोला के अमिलिहा मतदान केंद्र की घटना है. डिंडोरी में चुनावी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है. प्रत्याशियों ने राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की तस्वीर का इस्तेमाल किया है. जिसकी शिकायत रिटर्निंग अधिकारी से की गई है.
झाबुआ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मेघनगर ब्लॉक के ग्राम खच्चाटोड़ी में बूथ क्रमांक 94 पर फर्जी मतदान के चलते उम्मीदवारों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. मेघनगर रिटर्निंग ऑफिसर और पुलिस मौके पर मौजूद है. फर्जी तरीके से मतदान करने की सूचना मिल रही थी. मेघनगर जनपद वार्ड क्रमांक 7 के निर्दलीय प्रत्याशी भूपेंद्र बरमंडलीय ने फर्जी मतदान करवाने का आरोप लगाया है. मेघनगर जनपद वार्ड क्रमांक 7 सनु पति राम सिंह मेरावत भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी ट्रैक्टर के निशान पर फर्जी मतदान करवा रहे थे.
अनूपपुर जिले में मतदान दल में ड्यूटी लगाए गए अधिकारी-कर्मचारियों में से 4 शासकीय सेवक 30 जून को मतदान सामग्री प्राप्त करने सामग्री वितरण स्थल जनपद पंचायत जैतहरी में नहीं पहुंचे थे. जिसके संबंध में रिटर्निंग ऑफीसर द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीणा ने निलंबन की कार्रवाई की है. जिन पर कार्रवाई हुई है, उनमें प्राथमिक शाला रैगाड़िया टोला के प्राथमिक शिक्षक शिवकुमार सिंह मरावी, शा. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बेनीबारी के प्रशिक्षण अधिकारी कमल प्रसाद बैगा, शा.उ.मा.वि. कोठी के सहा. वर्ग 3 रवि प्रकाश गुप्ता, प्रा.शाला कातुरदोना के प्राथमिक शिक्षक भगतलाल बैगा शामिल है. पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 17 उपनियम (3) एवं म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (1) (2) के उल्लंघन होने से दण्डनीय होने पर म.प्र. सिविल सेवा (नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत निलंबन की कार्रवाई हुई है.
आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करते दिखे प्रत्याशी, हुई शिकायत
डिंडोरी जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत के दौरान जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है. ऐसा लिखित तौर पर शिकायत रिटर्निंग अधिकारी से प्रत्याशी ने की है. लिखित शिकायत में डिंडोरी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 के प्रत्याशियों में वीरेंद्र कुमार परस्ते, राम कृपाल मरकाम, मनसा मसराम के नामों का उल्लेख किया गया है. जिनके द्वारा चुनाव को प्रभावित करते हुए मतदाताओं को आकर्षित करने के उद्देश्य से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन गया. शिकायतकर्ता गजेंद्र करचाम स्वयं क्षेत्र क्रमांक 6 के जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी है.
यह कहता है नियम
नियम का हवाला देते हुए गजेंद्र सिंह करचाम ने एक कॉपी भी निर्वाचन अधिकारी को शिकायत पत्र के साथ सौंपी है. जिसमें लिखा हुआ है कि त्रि स्तरीय पंचायत आम एवं उप निर्वाचन राजनीतिक दलीय आधार पर नहीं होते है. इसलिए चुनाव की प्रचार-प्रसार सामग्री में किसी भी राजनैतिक दल, व्यक्ति का प्रतीक चिन्ह का उपयोग नहीं किया जाएगा.
लेकिन बात अगर बैनर पोस्टरों की करें, तो वीरेंद्र बबलू परस्ते जो जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 6 के प्रत्याशी हैं, उनके द्वारा अपने चुनावी पोस्टर में भाजपा के राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के नेताओं की फोटो चस्पा की गई है. साथ ही भाजपा का सिंबल कमल का फूल भी लगाया गया है. इसी तरह से प्रत्याशी रामकृपाल मरकाम ने अपने छोटे भाई एवं कांग्रेस के विधायक ओमकार मरकाम की फोटो लगाई है. वही महिला प्रत्याशी मानस मरकाम ने कांग्रेस के पूर्व सांसद स्व बसोरी सिंह मसराम फोटो अपने बैनर पोस्टर लगाकर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक