अमृतांशी जोशी. भोपाल। एमपी पंचायत चुनाव-2022 (MP Panchayat Election 2022) में ओबीसी वर्ग को आरक्षण देने को लेकर कमलनाथ (Kamal Nath) ने एक बार फिर से शिवराज सरकार ( Shivraj government) पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने कहा कि चुनाव करवाने के पहले इन्होंने हज़ार बहाने बनाए। चुनाव कराने का एलान किया तो पिछड़ा वर्ग के साथ घोर अन्याय हुआ है। ओबीसी वर्ग को सिर्फ 9 से 12 फीसदी आरक्षण मिसा है। 23 ऐसे स्थान है, जहां ओबीसी को आरक्षण नहीं मिला है। ये गुमराह करने के राजनीति करते हैं। इसलिए ये इनडायरेक्ट चुनाव करवा रहे हैं।
कमलनाथ ने कहा कि ये लोग पुलिस, प्रशासन और पैसे से काम करते हैं। शिवराज सिंह मामा के होते हुए भी किसानों पर अत्याचार के मामले में एमपी देश में नम्बर वन है। वहीं ये फिर भी कहते हैं की मैं किसान का बेटा हूँ।
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि हमने तो 2019 में ही 27 प्रतिशत आरक्षण से दिया था। 93 में बने हुए क़ानून को लेकर इन्होंने कोर्ट में कोई तथ्य नहीं रखा। हमने कहा था कि वो दोबारा विधानसभा का सत्र बुलाइए। पर ये कोर्ट के फ़ैसले के आगे लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
प्रत्याशी उतराने के बीजेपी के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी क्यूँ चिंता कर रही है की हम किसे भी चेहरे को चुनाव में उतारे। वो अपनी सूची की चिंता करें। विवेक तनखा के पार्टी की बहुत सेवा की है। आज जो प्रशासनिक अत्याचार हो रहे हैं। दिग्विजय सिंह जिसके अध्यक्ष है चार से पांच दिन में रिपोर्ट तैयार करेंगे।
BREAKING: एमपी में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, मृतकों में एक बच्ची भी
8 निकायों में प्रत्याशी लगभग तय
महापौर प्रत्याशियों के चयन को लेकर कमलनाथ ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि का 8 निकायों में प्रत्याशी लगभग तय है। जो विधायक निगम चुनाव में जीतने लायक होंगे हम उन्हें भी टिकट देंगे। विधायक के बेटे पत्नी जो भी जीतने लायक होंगे उन्हें टिकट दिया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक