शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। प्रदेश में 3 बजे तक 67 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा नीमच में 84 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं श्योपुर में 79.60, दतिया में 74.20, अशोक नगर में 74.90 और शिवपुरी में 73.60 प्रतिशत वोटिंग हुई।

ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव का किया बहिष्कार, समझाने पहुंचे कलेक्टर-एसपी को बैरंग लौटाया, बोले- शौचालय और आवास तक का नहीं मिला लाभ तो क्यों करें मतदान

  • श्योपुर जिले में कुल 79.60 प्रतिशत मतदान हुआ। 82.3 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाला, वहीं 77.1 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया।
  • शहड़ोल जिले की जनपद पंचायत सोहागपुर में 3 बजे तक 60.8% मतदान हुआ।
  • डिंडोरी जिले के शहपुरा में तीन बजे तक 67 प्रतिशत मतदान हुआ है।
  • अलीराजपुर के आजाद नगर जनपद क्षेत्र में 62% फीसदी, कट्ठीवाड़ा जनपद क्षेत्र में 57% मतदान दोपहर 3 बजे तक हुआ।
  • मंदसौर जिले में 3 बजे तक 69.05% मतदान हुआ। भीड़ भाड़ वाले मतदान केंद्रों में गेट लगाकर टोकन बांटे गए।
  • नीमच जिले में 3 बजे तक 84.52% वोट पड़ा।
  • छिंदवाड़ा में 72.10%, हर्रई में 67.88%, अमरवाड़ा में 65.46 परसेंट मतदान हुआ। जिले में तीन बजे तक 69.02% मतदान हुआ।
  • सिवनी- 71.70
  • नरसिंहपुर- 69. 70
  • बैतूल 67.20
  • नर्मदापुरम 74.80 फीसदी वोटिंग

इन्हें भी पढ़ें-

ग्वालियर-चंबल में चुनावी उपद्रव पर सियासत: बीजेपी-कांग्रेस ने एक दूसरे के संरक्षण में बवाल होने का लगाया आरोप, चुनाव आयोग ने कलेक्टर्स से मांगी रिपोर्ट

गजब का उत्साह: 109 साल के भैरवनाथ ने डाला वोट, नेत्रहीन बुजुर्ग और दिव्यांग महिला ने मतदान कर बढ़ाई लोकतंत्र की शान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus