नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का परिणाम घोषित हो गया है। बालाघाट जिला के परसवाड़ा विकासखंड की आदिवासी ग्राम पंचायत खलोंडी में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमारी निर्मला वल्के ने सरपंच का चुनाव जीत लिया हैं। उसने अपने पंचायत में 4 प्रत्याशियों के बीच यह जीत दर्जकर संभवतः सबसे कम उम्र की सरपंच बनने का गौरव प्राप्त किया हैं।

नवनिर्वाचित सरपंच के साथ ग्रामीण

पंचायत क्षेत्र में विकास करने के भाव के साथ प्रत्याशी बनी कुमारी निर्मला वल्के अभी पढ़ाई कर रही हैं। जिसकी उम्र 22 साल हैं और वह बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। सेवाभावी व मृदु व्यवहार की छात्रा निर्मला को गांव के बड़े बुर्जुगों का ऐसा समर्थन मिला कि उसने सरपंच का चुनाव लड़ा और 4 प्रत्याशियों में से जीत दर्ज कर ली। चुनाव में उसे 411 मत प्राप्त हुए हैं। चूंकि यह जीत इसलिये भी खास हैं कि वह सबसे कम उम्र की हैं और ग्रामीणों ने गांव की सरकार के लिये उसे कमान सौंपी हैं।

चुनाव जीतने पर गांव के लोग उसके साथ आभार जताने के लिये घर-घर पहुंचे व डीजे की धुन पर जमकर थिरके भी। नवनिर्वाचित सरपंच ने कहा कि वह गांव में विकास करना चाहती हैं। इसी उद्देश्य के साथ उसने चुनाव लड़ा हैं। निश्चित ही आदिवासी समाज से एक छात्रा का पढ़ाई की उम्र में गांव की बागडोर मिलना उस समाज व गांव की जागरूकता का ही हिस्सा कहा जा सकता हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus