राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच शिवराज सरकार के दो मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. आज शनिवार को पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे पहले राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. दोनों मंत्रियों को दूसरी बार कोरोना हुआ है.

पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने ट्वीट कर खुद के पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि कोरोना टेस्ट कराने पर मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अतः मेरे सम्पर्क में आए सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि कृपया खुद को आइसोलेट करें और अपनी जाँच जल्द से जल्द करवाएँ. मेरा आप सभी से अनुरोध है कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है, सावधान रहें और गाइडलाइंस का पालन करें.

MP Corona Cases: MP के इस कैबिनेट मंत्री को हुआ कोरोना, एसीएस जेएन कंसोटिया भी संक्रमित निकले, सीएम को दिया था प्रेजेंटेशन

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेलगाम हो गई है. प्रदेश में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1577 कोरोना मरीज मिले हैं. नए कोरोना मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 5044 पहुंच गई है. वहीं प्रदेश के 52 में से 47 जिलों में कोरोना पहुंच गया है. प्रदेश के सिर्फ 5 जिले अब कोरोना संक्रमण से दूर बचे हुए हैं.

मध्यप्रदेश में कोरोना बेलगामः प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1577 संक्रमित, राजधानी भोपाल में 28 बच्चे पॉजिटिव मिले, प्रदेश के 52 में से 47 जिलों में पहुंचा Corona

राजधानी भोपाल में 28 बच्चे भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. बच्चों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य़ विभाग के माथे पर सिकन ला दी है. डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. जीएमसी और स्वास्थ्य विभाग के चार-चार डॉक्टर संक्रमित मिले हैं. इंदौर में 618 और भोपाल में 347 कोरोना मरीज मिले हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus