शुभम नांदेकर, पांढुर्णा। मध्य प्रदेश के पांढुर्णा के कौड़ियां गांव निवासी एक बुजुर्ग की मंगलवार शाम नागपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। कोविड गाइडलाइन के तहत शव परिजनों को नहीं सौंपा गया और नागरपुर मेडिकल कॉलेज परिसर में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम 75 वर्षीय बुजुर्ग को गंभीर हालत में परिजन पांढुर्णा सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे थे। डॉक्टर घनश्याम ने जांच में हार्ट अटैक के लक्षण पाए और ऑक्सीजन स्तर लगातार गिरने के कारण उन्हें तत्काल नागपुर रेफर किया गया।
ये भी पढ़ें: ‘करंट’ वाली जंग ! तहसीलदार निवास की काटी बिजली, बदले में भेजा 16 लाख राजस्व वसूली का नोटिस, एमपीईबी के छुटे पसीने
परिजनों के मुताबिक, नागपुर में जांच के दौरान यूरिन इंफेक्शन और हार्ट अटैक के साथ कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट भी आई। इलाज के दौरान मंगलवार शाम बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। डॉक्टर विनीत श्रीवास्तव ने बताया कि बुजुर्ग पिछले 15 दिनों से बुखार और अन्य बीमारियों से जूझ रहे थे। नागपुर मेडिकल में ब्लड टेस्ट में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई, हालांकि उनका आरटीपीसीआर टेस्ट नहीं हुआ था। बीएमओ के अनुसार फिलहाल पांढुर्णा में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है।
ये भी पढ़ें: कुबेरेश्वर धाम में 2 और श्रद्धालुओं की मौत: भीषण गर्मी की वजह से बिगड़ी तबीयत, कल दो महिलाओं ने तोड़ा था दम
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें