नीलम राज शर्मा, पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना में एक कारोबारी को 26.11 कैरेट का हीरा (26.11 carat diamond) मिला है. यह अब तक का चौथा सबसे बड़ा हीरा है. हीरे की अनुमानित कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है. कारोबारी ने हीरा को हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है. अब उसे 24 फरवरी को होने वाली नीलामी में रखा जाएगा.

MP में भ्रष्ट कर्मचारियों का बोलबालाः सहायक ग्रेड-3 कर्मी 5 हजार और लेखापाल 25 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार, इधर देवास में EOW की टीम ने सहकारी समिति प्रबंधक के ठिकानों पर मारा छापा

कारोबारी सुशील शुक्ला ने अपने चार साथियों के साथ मिल कर उथली हीरा खदान लगाई थी. दिन-रात मेहनत का परिणाम रहा कि रत्नगर्भा धरती ने उनको बेशकीमती हीरा देकर उनकी किस्मत बदल दी. कारोबारी सुशील शुक्ला को हीरापुर टपरियन ग्राम से हीरा मिला है. वहीं खनिज व हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि हीरे को 24 फरवरी को नीलामी में रखा जाएगा. बोली में जो राशि आएगी, उसमें से 11.5 प्रतिशत रॉयल्टी काटकर शेष रकम हीरा मालिक को दी जाएगी.

BIG BREAKING: एमपी BJP से निष्कासित नेता और  IIMC अमरावती के डायरेक्टर अनिल सौमित्र के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत FIR

बता दें कि पन्ना जिला कीमती हीरों की खदानों के लिए मशहूर है. यहां की धरती लगातार बेशकीमती रत्न उगल रही है. जब हीरापुर टपरियन गांव में कारोबारी को 26.11 कैरेट का हीरा मिला है तो उसकी खुशी का ठिकाना रहा. खदान से हीरा मिलने के बाद से कारोबारी सुशील शुक्ला के घर में जश्न का माहौल है.

इसे भी पढ़ेः छात्रों के लिए बड़ी खबर: 5वीं और 8वीं क्लास के एग्जाम का टाइम टेबल जारी, 1 से 9 अप्रैल के बीच होगी वार्षिक परीक्षाएं, जानें कब आएगा रिजल्ट 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus