नीलम राज शर्मा, पन्ना। पन्ना में इस बार हीरों की नीलामी फ्लॉप रही। 3 दिन में 204 में से सिर्फ 34 हीरे नीलाम हुए। कहा जा रहा है कि हीरों की ऑफसेट वैल्यू में घोटाला किया गया, इस कारण व्यापारियों ने रुचि नहीं दिखाई। हालांकि यह जांच का विषय है।

आटो चालक ने की युवती से रेप की कोशिशः विरोध करने पर चाकू से किया हमला, भागकर बचाई जान, घायल युवती जिला अस्पताल से रीवा रेफर

देश दुनिया में बेशकीमती और उज्जवल किस्म के हीरो के लिए विख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में 18 अक्टूबर से हीरो की नीलामी शुरू हुई। 3 दिन में महज 94 लाख 8 हजार 759 कीमत के मात्र 58.85 कैरेट के ही हीरे नीलाम हो सके। जबकि नीलामी में 204 हीरे रखे गए थे।

रिश्वत लेते घूसखोर अधिकारी का VIDEO वायरल: इस काम के लिए मांगी थी रिश्वत, कलेक्टर बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई

सूत्र बताते हैं कि हीरा विभाग में जमा हीरों की वैल्यू, तुआदार (हीरा मालिक) के साथ सेटिंग करके बहुत ज्यादा बढ़ा दी गई, जिससे व्यापारियों का उत्साह ठंडा पड़ गया। नीलामी में 204 हीरे (जिनकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ से भी अधिक थी) रखे गए थे। लेकिन 3 दिन तक चली नीलामी में क्रमशः पहले दिन 24 लाख 7 हजार 526 के 12 नग हीरे, दूसरे दिन 49 लाख 37 हजार 834 के मात्र 7 हीरे और अंतिम दिन महज 20 लाख 63 हजार 399 रुपए के 15 नग हीरे ही बिक सके।

पटाखा विस्फोट के बाद निगम-पुलिस अलर्टः पटाखा मार्केट में फायर फाइटर की टीम तैनात, मुरैना में 6 बोरी देसी पटाखा के साथ आरोपी गिरफ्तार

इस नीलामी में शामिल होने के लिए गुजरात राजस्थान महाराष्ट्र आदि क्षेत्रों से हीरा व्यापारी आए हुए थे। वहीं नगर के भी हीरा व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बावजूद इसके हीरो की नीलामी आंकी गई कीमत के करीब भी नहीं पहुंच सकी और सभी बड़े हीरे उच्चतम बोली ना मिल पाने की वजह से पेंडिंग में चले गए।

अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 4 की मौत: थानेदार समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड, TI और SDOP के खिलाफ जांच के आदेश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus