नीलमराज शर्मा, पन्ना/ धमेंद्र यादव, सीहोर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के दो अगल-अलग जिलों से आगजनी की घटना हो गई। पन्ना (Panna) जिले में पुराने एसडीएम कार्यालय के पास अर्टिका कार में आग लग गई। इधर सीहोर (Sehore) जिले में ग्राम चांदवड में तीन दुकानों में आग लग गई, जिससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
अर्टिका कार बनी आग का गोला
पन्ना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराने एसडीएम कार्यालय के पास से चलती अर्टिका कार में आग लग गई। देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार आग लगने का कारण क्या था।
तीन दुकानों ने लगी आग
सीहोर जिले में सोमवार सुबह सीहोर-श्यामपुर मार्ग पर स्थित ग्राम चांदवड में एक होटल, मोबाइल दुकान और जूते की दुकान में अचानक आग लग गई। दुकानों से धुआं उठता ग्रामीणों ने दमकल विभाग को सूचना दी। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और होटल सहित दो दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। दमकल वाहन ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। दमकल कर्मी आरिफ खान, राकेश व अन्य ने आग बुझाने में कड़ी मशक्कत की। ग्रामीणों ने भी उनकी काफी मदद की। फिलहाल आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
आबकारी विभाग बेचेगा शराब: आरक्षकों की लगाई ड्यूटी, सुबह 8.30 से रात 11.30 बजे तक स्टाफ रहेगा तैनात
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक