इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश (MADHYA PRADESH) के पन्ना (PANNA) जिले से 50 लाख का गबन का मामला सामने आया है. इस मामले में आवेदक की शिकायत पर तत्कालीन BMO सहित 4 लोगों पर FIR दर्ज की गई है. फिलहाल, इस पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, 50 लाख के गबन का आरोप में तत्कालीन अजयगढ़ बीएमओ डॉ. केपी राजपूत सहित 4 पर एफआईआर दर्ज हुई है. बताया जा रहा है कि इन लोगों ने सफाईकर्मियों के फर्जी दस्तावेज बनाकर सारे पैसे निजी खातों में ट्रांसफर कर लिए थे.

शिवराज सिंह के इलाके में रहस्यमयी तरीके से गायब हुई नहर की जमीन, राजस्व विभाग से लगाई तलाशने की गुहार

मामला संज्ञान में आने के बाद सुरेश कुमार यादव मानवाधिकार सुरक्षा संगठन जिला महामंत्री की शिकायत पर अजयगढ़ थाने पर केस दर्ज की गई है. जानकारी के अनुसार, अकाउंटेंट बीरेंद्र अहिरवार, कर्मचारी दीपक राजपूत, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर रुचि शर्मा और अजयगढ़ के तत्कालीन बीएमओ के साथ मिलकर पैसे गबन कर लिए थे.

नाबालिग से गैंगरेप: बहला-फुसलाकर 3 युवक बारी-बारी से करते रहे दुष्कर्म, अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन तो उड़ गए होश

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m