नीलम राज शर्मा, पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) के किशनगढ़ परिक्षेत्र में करंट की चपेट में आने से बाघ और हायना की मौत के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में तीन आरोपी अभी भी फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।
दरअसल, 7 दिन पहले पन्ना टाइगर रिजर्व के किशनगढ़ रेंज अंतर्गत वसुधा बीट के कक्ष 521 में शिकारियों ने सुअर या अन्य जानवरों को मारने के लिए तार बिछाया था। जिसकी चपेट में आने से बाघ और हायना की मौत हो गई थी। बाघ की उम्र लगभग 2 वर्ष थी।
जानकारी लगते ही फील्ड डारेक्टर बृजेंद्र झा और अन्य कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर बाघ और हायना के शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कराया था। प्रबंधन ने करंट फैलाने वाले आरोपियों की तलाश के लिए डॉग स्क्वायड की टीम की मदद ली और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। डायरेक्टर झा ने बताया कि मामले में तीन आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
आरक्षक की पत्नी और बेटी ने किया सुसाइड: जहर खाकर दी जान, पति को हिरासत में लेकर जांच में जुटी पुलिस
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक