नीलम राज शर्मा, पन्ना। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव (Arun Subhash Yadav) पन्ना जिले (Panna) के पवई उपजेल (Pawai) में बंद पूर्व मंत्री राजा पटेरिया (Raja Patria) से मिलने पहुंचे। उन्होंने यहां राजा पटेरिया से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उन्हें षड्यंत्र के तहत झूठे केस में फंसाया है। कांग्रेस पार्टी (Congress) राजा पटेरिया के साथ है।
मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा कि राजा पटेरिया बुंदेलखंड क्षेत्र (Bundelkhand) के बड़े नेता हैं। भाजपा ने राजा पटेरिया को झूठे केस में षड्यंत्र के तहत फंसाया है। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान करता हूं कि हमारा संघर्ष फासिस्टवादी सरकारों से है, हमें डरने की जरूरत नहीं है, हम कार्यकर्ताओं की लड़ाई को हर स्तर पर लड़ेंगे।
बता दें कि 11 दिसंबर को पन्ना में कार्यक्रम में राजा पटेरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के खिलाफ टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि ‘मोदी इलेक्शन खत्म कर देगा। मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा। दलितों का, आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है, संविधान अगर बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो। हत्या इन द सेंस … हराने के लिए तैयार रहो। राजा पटेरिया के इस बयान के बाद भाजपा नेताओं ने उनके खिलाफ कई जिलों में एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तारी के बाद राजा पटेरिया ने अपने वकील के माध्यम से ग्वालियर की स्पेशल कोर्ट (Gwalior Special Court) ने जमानत याचिका लगाई थी, लेकिन एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) ने जमानत खारिज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका लगाई, High Court ने भी राजा पटेरिया की जमानत याचिका खारिज (Bail Petition Rejected) कर दी। जिसके बाद से वे पवई जेल में ही बंद है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक