इमरान खान, खंडवा। विकास यात्रा (Vikas Yatra) के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायकों (BJP MLA) को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का यह आक्रोश विधायकों के विरोध के रूप में सामने आ रहा है। कहीं मांग पूरी नहीं होने तो कहीं विधायकों के जनसंपर्क में कमी के कारण विरोध हो रहा है। खंडवा जिले (Khandwa) के पंधाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम दांगोरे (Ram Dangore) को भी बीती रात ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का विरोध लंबे समय से आश्वासन के भरोसे चली आ रही सिंचाई सुविधाओं को लेकर था।

जिले की पंधाना विधानसभा क्षेत्र (Pandhana) के सिंगोट सर्कल (Singot) के गांधवा गांव के ग्रामीणों ने विकास यात्रा के दौरान विधायक को घेरा और खूब खरी-खोटी सुनाई। विकास यात्रा में पहुंचे विधायक जी को सभा स्थल पर ही उनके पुराने वादे याद दिलाए। ग्रामीणों ने खंडवा लोकसभा उपचुनाव (Lok Sabha by election) के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) की घोषणा पूरी नहीं होने पर भी विधायक को खूब खरी-खोटी सुनाई।

BJP की विकास यात्रा में बार बालाओं ने लगाए ठुमके: कहीं गले में सांप डालकर बीन बजा रहे नेता, तो कहीं गा रहे भजन, VIDEO वायरल

दरअसल, सिंगोट सर्कल के करीब 80 गांव के लोग सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग लंबे समय से करते चले आ रहे हैं। मुख्यमंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी पिछले विधानसभा और लोकसभा उपचुनाव में इनसे वादा किया था जो आज तक पूरा नहीं हुआ। अब विकास यात्रा के दौरान यही आक्रोश जनप्रतिनिधियों को झेलना पड़ रहा है। इस विधानसभा क्षेत्र के करीब 80 गांव के किसानों ने नहर सैनिक बनाए हैं जो संगठित होकर लगातार जनप्रतिनिधियों को उनके वादे याद दिलाते हैं और सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग करते हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एमपी दौरा, 24 फरवरी को सतना जिले के कार्यक्रमों में हो सकते हैं शामिल

विधायक राम दांगोरे का कहना है कि इन ग्रामीणों की मांग जायज है। वह एक बार फिर मुख्यमंत्री से आग्रह करेंगे और जल्दी ही इस क्षेत्र में सिंचाई की उनकी मांग पूरी करने का प्रयास करेंगे। इनकी मांग सही है। मैंने पहले भी दो बार विधानसभा में इसको लेकर प्रश्न लगाया था और अब फिर लगाऊंगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus