नीलम राज शर्मा, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में जंगल में एक युवक की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है.

प्रदेश भर के नर्सिंग कॉलेजों की होगी CBI जांच, हाईकोर्ट ने दिए निर्देश, जानिए क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, घटना ग्राम पाठा की है. दरसअल, कुछ महिलाएं जंगल में लकड़ी लेने गई थी. इस दौरान उन्होंने अधजली लाश देखा. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी किसान सुम्मेर सिंह को दी. किसान ने तुरंत शव मिलने की जानकारी हनुमतपुर पुलिस चौकी को दी. पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयाना किया. इस दौरान पुलिस को मृतक के पास एक ज्वलनशील पदार्थ से भरी हुई बोतल मिली है.

जबलपुर में 2 करोड़ का धान गायब: गुजरात की कंपनी के CEO समेत अन्य के खिलाफ FIR दर्ज

इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. मृतक की शिनाख्त हेमराज (25) पिता संता कौंदर निवासी ग्राम पाठा के रूप में हुई है. पीएम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. मृतक मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी हुई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H