इदरीश मोहम्मद, पन्ना। अपनी लाचार व्यवस्थाओं और लापरवाहियों के लिए हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने का नाम नहीं ले रही है. कभी लोगों को एम्बुलेंस नहीं मिलती तो कभी मरीज डॉक्टरों की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते हैं. एक बार फिर जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिले में पिछले दो दिनों से हल्की बारिश हो रही है. बारिश के पहले अस्पताल में मेंटिनेंस का कार्य नहीं करवाया गया.

जिस वजह से छत से पानी टपक रहा है और यह पानी डिलीवरी वार्ड की गैलरी, सर्जिकल वार्ड और ऑपरेशन थियेटर में भर रहा है. जिससे न केवल वहां भर्ती मरीज बल्कि मरीज के परिजनों को खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं कोई गर्भवती महिला भी फिसल कर गिर सकती है. हालांकि, मीडिया को देख जिला अस्पताल के सफाई कर्मचारी बारिश के भरे पानी को साफ करने में जुट गए.

जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों का कहना है कि उन्हें आने-जाने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लोग वार्डों में आने-जाने में फिसल रहे है, जिससे कोई बड़ी घटना हो सकती है. इतना ही नहीं बारिश के पानी से भर्ती मरीजों को भी कई प्रकार की समस्याएं हो रही है. सबसे ज्यादा खतरा अस्पताल में भर्ती होने आ रही गर्भवती महिलाओं को है. जो वहां फिसल कर गिर भी सकती हैं.

हालांकि, सफाई कर्मचारी ने पानी को निकालने का कार्य कर रहे हैं. अब सवाल यह खड़ा होता है कि अभी हल्की ही बारिश में इस तरह पानी भर रहा है तो तेज बारिश में क्या अलाम होगा. सबसे बड़ी लापरवाही जिला अस्पताल प्रबंधन की है. बारिश आने के पहले मेंटिनेंस का कार्य नहीं करवाया गया. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H