नीलम राज शर्मा, पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले। जिससे दर्जनों लोग घायल हुए हैं, इनमें से सर्वाधिक लोग आदिवासी समाज से हैं। समाज की महिलाओं ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है।

MP: नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने निरस्त किया GNM फर्स्ट ईयर का रिजल्ट, 30 सितंबर को जारी हुआ था परिणाम

दरअसल, पन्ना के देवेंन्द्र नगर क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में शुरू हुए मामूली विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया।इस विवाद में दर्जनों लोग घायल हुए हैं, जिनमे सर्वाधिक लोग आदिवासी समाज से हैं। संघर्ष के दौरान पुलिस पर भी महिलाओं ने मारपीट के आरोप लगाए हैं। इलाके में तनाव का माहौल है। घटना के बाद गुस्साए आदिवासी समाज के लोग धरने पर बैठ गए।

MP BREAKING NEWS: बीजेपी ने 5 जिलाध्यक्षों को हटाया, अब इन्हें मिली जिम्मेदारी, देखें सूची

आदिवासी समाज का आरोप है कि वो लोग दुर्गा की मूर्ति विसर्जन करने के लिए जा रहे थे, तभी पटेल समाज के कुछ दबंगों पर बारिश के कारण पानी के छीटें गिर गए, जिससे वो विवाद करने लगे और मारपीट कर दी। जब कार्रवाई की मांग को लेकर हम लोगों ने थाने का घेराव की कोशिश की, तो पुलिस ने हम पर लाठी बरसाए। हम लोग हमेशा पीटे जाते हैं और एफआईआर भी पुलिस हम पर ही कर देती है। फिलहाल माहौल गरम बना हुआ है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं। फिलहाल एसपी व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर नजर रखे हुए हैं।

कैमरे में कैद हुआ रफ्तार का कहर: हाई स्पीड कार ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार को उड़ाया, उछलकर 8 फीट दूर जा गिरा युवक, देखिए VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus