इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना पुलिस ने Police ऑफिसर बनकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने अलवर (राजस्थान) से दो आरोपियों गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 30 हजार रुपए और 3 मोबाइल भी जब्त किया गया है। जबकि गिरोह का एक सदस्य अभी फरार है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

इस मामले में एसपी साईं कृष्णा एस थोटा ने बताया कि 12 फरवरी 2024 को अजयगढ़ थाना के ग्राम पड़रहा में रहने वाले नागेंद्र कुमार यादव के मोबाइल नंबर पर फोन आया था। जिसमें इस गिरोह के लोगों ने उसे अजयगढ़ थाना प्रभारी बनकर बात की। ठगों ने कहा कि तुम मेरे अकाउंट में पैसे डाल दो, मैं तुम्हें कल यह पैसे वापस कर दूंगा और मोबाइल पर एक स्कैनर कोड भी भेजा। जिसमें पीड़ित नागेंद्र ने 95 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए।

गाय के लात मारने से 5 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत, दोस्तों के साथ खेलते हुए बाड़े में पहुंच गया था मासूम

कुछ दिन बीत जाने के बाद फिर आरोपियों ने पैसे मांगे। पैसे नहीं होने की वजह से मामले की जानकारी पीड़ित ने अपने पिता को दी। जब पिता ने थाने जाकर पूछताछ की गई तो पता चला कि अजयगढ़ थाना प्रभारी ने उनसे किसी भी प्रकार के पैसों की मांगे थे। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया। मामला पुलिस अधिकारियों से जुड़ा हुआ था, इसलिए एसपी ने एक टीम का गठित किया और साइबर सेल की भी मदद ली गई।

10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षा में कम रिजल्ट वाले स्कूलों को नोटिसः जिला शिक्षा अधिकारी ने मांगा जवाब

साइबर सेल की मदद से दो आरोपियों को अलवर से गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम हुसैन खान (32) और राहुल (28) बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने एक अन्य साथी अजहरुद्दीन के साथ मिलकर ठगी को अंजाम देना कबूल किया। पुलिस की मानें तो इस गिरोह के सदस्यों ने मध्य प्रदेश के अलावा विभिन्न राज्यों में पुलिस अधिकारी बनकर और ओएलएक्स पर सस्ते दामों में सामान बेचने के नाम पर लोगों के साथ फ्रॉड किया करते थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H