नीलमराज गुप्ता, पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के शाहनगर में व्यापारियों और पंचायत के बीच दुकानों की नीलामी को लेकर विवाद हो गया। व्यापारियों ने पानी टंकी पर चढ़कर जमकर विरोध जताया। विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन ने नीलामी स्थगित कर दी है। वहीं टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन के दौरान एक व्यापारी की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें कटनी रेफर किया गया है। बताया जाता है कि व्यापारी अपनी रोजी रोटी बचाने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं, वहीं मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत दुकानों की नीलामी कराने की तैयारी में था जिसमें राहत की मांग को लेकर शाहनगर व्यापारी संघ एसडीएम (SDM) कार्यालय पहुंचा। SDM द्वारा उनके पक्ष में संतोषजनक आश्वासन न मिलने पर नगर के कुछ व्यापारी आत्महत्या की मंशा से शाहनगर तहसील प्रांगण में बनी टंकी में चढ़ गये। हाई वोल्टेज हंगामा करते हुए कलेक्टर के आने पर ही नीचे उतरने की जिद पर अड़े रहे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और नगरवासियों द्वारा व्यापारियों को किसी तरह मनाकर नीचे उतारा गया। इस दौरान व्यापारी के परिजन टंकी के नीचे एकत्र थे। परिजनों द्वारा चीख पुकार और विलाप के बीच भीषण गर्मी से व्यापारी जीतेंद्र नीखरा और प्रीति सेठिया की हालत बिगड़ गई। जीतेंद्र नीखरा को पड़ोसी जिला कटनी के लिए रेफर किया गया। मामला बिगड़ने पर एसडीएम (SDM) श्रुति अग्रवाल ने प्रकरण को लेकर जनपद सीईओ (CEO) और सरपंच से चर्चा की और नीलामी प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक