कुमार इंदर, जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता व पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को लेकर दिए बयान पर सियासी बवाल मच गया है। पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक तरुण भनोट ने हरेंद्रजीत सिंह बब्बू की सुरक्षा की मांग को लेकर डीजीपी को लेटर लिखा है।

MP: पूर्व मंत्री ने VD शर्मा से बताया जान को खतरा, पार्टी ने जारी किया नोटिस तो हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू ने मांगी माफी

कांग्रेस विधायक तरुण भनोट ने पत्र में लिखा है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के निवासी पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू के द्वारा पिछले दिनों बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर गुटबाजी करने और उनकी हत्या की आशंका व्यक्त की गई है। यह बेहद अफसोसजनक है कि प्रदेश के पूर्व मंत्री अपने ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पर सुरक्षा संबंधी इतना गंभीर आरोप लगा रहे हैं तो प्रदेश के आम नागरिकों की सुरक्षा की स्थति क्या होगी? आपसे आग्रह है कि पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू के द्वारा लगाए गए आरोप की जांच करने और उन्हें समुचित सुरक्षा प्रदान करें।

मैंने मर्डर किया है, मुझे सरेंडर करना है..: युवक ने कोर्ट परिसर में किया हंगामा, जानें क्या है पूरा मामला?

चोर है कि जलनखोर! घर के बाहर खड़ी कार चुराई, फिर नदी किनारे ले जाकर किया आग के हवाले

बता दें कि कल पूर्व मंत्री हरेंद्र जीत सिंह बब्बू ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से खुद की जान को खतरा बताया था। साथ ही उन्होंने वीडी शर्मा पर गुटबाजी करने के भी आरोप लगाए थे। हालांकि पार्टी से नोटिस मिलने के बाद उन्होंने अपने बयान से यूटर्न ले लिया था। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि मैंने अपनी हत्या किए जाने की आशंका के आरोप गुस्से में लगाए थे। मैं अपने शब्द वापस लेता हूं।

MP BSc Nursing Exam: फॉर्म भरने के बाद थर्ड ईयर की परीक्षा कैंसिल, स्टूडेंट्स में आक्रोश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus