कुंदन कुमार/पटना: एनएमसीएच में मरीज की उंगली चूहा कुतरने के बाद महागठबंधन और एनडीए एक दूसरे पर सवाल उठा रहे हैं, तो वही अब पूर्णिया सांसद पप्पू यादव कह रहे हैं कि 15 साल से सरकार किसकी है. 15 साल पहले भी लालू यादव की सरकार रही और 15 साल से नीतीश कुमार की सरकार है, लेकिन यह दुर्भाग्य है कि सरकारी अस्पतालों की स्थिति गड़बड़ है.

‘जनता को लूटने का काम कर रहे हैं’

किसी-किसी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं है, तो किसी अस्पताल में ठेकेदारी के कारण गरीब जनता मरती है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को लेकर के पप्पू यादव ने कहा कि आलोचना करने की जरूरत नहीं है. डिबेट करने की जरूरत नहीं है. सरकारी अस्पतालों की स्थिति में सुधार करवाइए. सरकारी डॉक्टर प्राइवेट क्लीनिक में बैठकर जनता को लूटने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: 50 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकाला तिरंगा यात्रा, मेयर बैन प्रिया के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने लिया हिस्सा