शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती (Madhya Pradesh Patwari Recruitment Exam) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। पटवारी परीक्षा में गड़बड़ी को क्लीन चिट मिली है। सामान्य प्रशासन विभाग ने पटवारी एग्जाम में चयनित अभ्यर्थियों के ज्वाइनिंग के निर्देश दिए है।

दरअसल, मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा नवंबर 2022 में ग्रुप डी के 9200 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसके बाद आयोजित परीक्षा और रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाया गया था। ग्वालियर के NRI कॉलेज से पटवारी परीक्षा के टॉप 10 टॉपर्स में से 7 अभ्यर्थियों ने इसी कॉलेज में परीक्षा दी थी। ऐसे में अब लंबी जांच के बाद कमेटी ने क्लीन चिट देते हुए चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के निर्देश दिए है।

MP Board Exam 2024 Result: 15 अप्रैल तक बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने की तैयारी, 22 फरवरी से होगा परीक्षा का मूल्यांकन

जांच के बाद कमेटी ने पटवारी परीक्षा को क्लीन चिट दी है। वहीं सामान्य प्रशासन विभाग ने पटवारी भर्ती परीक्षा के घोषित परिणाम के आधार पर नियुक्ति के निर्देश के निर्देश दिए है। सभी संबंधित विभागों को आदेश जारी कर यह निर्देश दिया है। जल्द ही ग्रुप 2 और सब ग्रुप 4 के भी परिणाम घोषित किए जाएंगे।

आपको बता दें कि पटवारी भर्ती परीक्षा 15 मार्च से 26 अप्रैल के बीच 78 केंद्रों में आयोजित की गई थी। इसमें लगभग 12 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किए थे, लेकिन परीक्षा में लगभग 9 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। पटवारी भर्ती परीक्षा रिजल्ट जैसे ही 30 जून को जारी हुआ और 8617 सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी हुई। इसी दौरान ग्वालियर के NRI कॉलेज जिसे पटवारी भर्ती परीक्षा में परीक्षा केंद्र बनाया गया था।

Rajya Sabha Election 2024: MP की पांच सीटों पर निर्विरोध होगा चुनाव, BJP से 4, कांग्रेस से एक प्रत्याशी

इस NRI कॉलेज से 10 में से 7 स्टूडेंट टॉप 10 में आए, तभी से इस पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली के आरोप लगने लगे। कॉंग्रेस की ओर से जमकर सियासत की गई। जिसके बाद पटवारी भर्ती परीक्षा रोकी गई। साथ ही तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जांच कमेटी गठित कर जांच के निर्देश दिए थे। जिसकी जांच रिपोर्ट अब सामने आई है और भर्ती परीक्षा में धांधली जैसे आरोपों को गलत बताते हुए क्लीन चिट दी गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H