शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा रिजल्ट (Patwari recruitment exam) निकलने और सरकार (Government) द्वारा रोक के बाद भी सियासत जारी है। सत्ता पक्ष बीजेपी (BJP) और विपक्ष कांग्रेस (Congress) में आरोप प्रत्यारोप जारी है। इसी बीच टॉप टेन (Top 10) में आने वाली पूजा रावत ने पटवारी परीक्षा मामले को लेकर हो रही सियासत पर वीडियो (Video) जारी कर मार्मिक अपील की है।

जारी वीडियो में कहा है कि- जितनी मुझे खुशी हुई अच्छे नंबर पाने की उतना ही दुख हो रहा है. मैं ऐसे प्रदेश में रह रही हूं जहां मेरा ही गला घोटा जा रहा है. मैं एक गरीब परिवार से हूं. मैंने ग्वालियर में 6 साल तक किस परिस्थितियों में पढ़ाई की है यह कोई नहीं जानता. मैंने ईमानदारी से परीक्षा दी और पास हुई. सभी को दोषी ठहराने से बेहतर है आप जांच करें. मेरे एग्जाम की भी जांच करें मेरे घर वालों से बातचीत करें. लेकिन मेहनत कर सफलता हासिल करने वालों पर राजनीति न करें.

Read more: MP में धर्मांतरणः राजस्थान की महिला ने इंदौर में अपनाया इस्लाम धर्म, बेटे का कराया खतना, आरोपी इलियास गिरफ्तार

किसी को अधिकार नहीं है हमारे भविष्य पर राजनीति करने का. यह समझना चाहिए कि एक स्टूडेंट किन परिस्थितियों में पढ़ाई करता है. अच्छे नंबर आते हैं तो वाहवाही और असफलता लगी तो परिवार के ताने. सोशल मीडिया पर मिल रही जानकारी से बहुत दुख होता है. प्रदेश में और भी कई समस्याएं और भी कई मामले और भी कई मुद्दे हैं जिन पर राजनीति की जा सकती है. राजनीति करने से पहले यह भी जांच कीजिए कि गरीब स्टूडेंट कैसे पढ़ाई करते हैं.

Read more: टीचर है या जल्लादः ग्वालियर में पिटाई से छात्र की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, उज्जैन में टॉयलेट साफ करने से मना करने पर छड़ी से स्टूडेंट्स की पिटाई, Video Viral

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus