अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. लारपवाही बरतने पर समाधान ऑनलाइन में पटवारी को निलंबित कर दिया गया है. एक विकासखंड चिकित्सा अधिकारी की वेतनवृद्धि रोकने, एक प्रकरण में विभागीय जाँच, दो तहसीलदार की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने और एक प्राचार्य को कारण
बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए है.

MP TRANSFER BREAKING; मध्यप्रदेश में 2 IAS और 37 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला, अपर कलेक्टर समेत जिला पंचायत CEO बदले गए, देखिए पूरी सूची

इसके अलावा छात्रवृत्ति में देरी होने पर दोषी प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. कन्या विवाह योजना की सहायता राशि अटकी हुई थी, जिसकी शिकायत पर आवेदिका को 51 हजार रूपए की राशि का भुगतान करवाया गया. स्वास्थ्य विभाग से जुड़े मामलों में भी कार्रवाई की गई.

MP lalluram Impact: लापरवाही बरतने पर प्रधान पाठक निलंबित, आयरन की जगह मेट्रोनिडाजोल की गोली देने से बिगड़ी थी 40 से अधिक बच्चों की तबीयत

नल-जल योजनाओं से संबंधित तकनीकी खराबियों को समय पर सुधारने के निर्देश दिए गए. मुख्यमंत्री शिवराज के कड़े निर्देश दिए हैं कि जनता की सुविधा से जुड़े ऐसे कार्यों में लापरवाही के लिए दोषी अधिकारी-कर्मचारी को दंडित किया जाए. चीफ इंजीनियर लेवल के अधिकारी से तीन दिन में जांच करवाकर अवगत कराने के निर्देश दिए है.

‘कुसुम’ की खेती कर आत्मनिर्भर बन रही महिलाएं: लागत 10 हजार और प्रति एकड़ एक लाख तक कमाई, जानिए किस काम में होता है इस्तेमाल

वहीं प्रदेश में शिकायतों के निराकरण में उच्च प्रदर्शन वाले जिलों में सीहोर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, छतरपुर, सिवनी, बुरहानपुर, अलीराजपुर, रतलाम, शाजापुर और खरगोन शामिल है. इन जिलों ने बेहतर रिजल्ट दिया है और समय पर जनता की समस्याओं का हल किया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus