सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ‘जमना प्रसाद’ को कांग्रेस कार्यालय में झंडा फहराने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही दलित विरोधी नीतियों और गतिविधियों का समर्थन करती आई है और सिर्फ आपके दलित होने के कारण एक जनप्रतिनिधि को झंडा नहीं फहराने दिया जा रहा है।
दरअसल, सागर जिले के खुरई के जनपद अध्यक्ष को तिरंगा नहीं फहराने के लिए सरकारी आदेश जारी किया गया है। इसे लेकर पीसीसी चीफ ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ‘क्या दलित जनप्रतिनिधि को तिरंगा फहराने का अधिकार नहीं है ? सागर जिला जो कि दलित अत्याचार की राजधानी बन चुका है, वहाँ अब दलित वर्ग से खुरई के जनपद अध्यक्ष को तिरंगा नहीं फहराने हेतु सरकारी आदेश जारी कर दिया गया। मोहन सरकार का यह कृत्य BJP के असली दलित विरोधी चेहरे को उजागर करता।’
एक अन्य पोस्ट में कहा कि, ‘जमना प्रसाद जी, मैं आपकी पीड़ा समझ सकता हूँ, भाजपा हमेशा से ही दलित विरोधी नीतियों और गतिविधियों का समर्थन करती आयी है और सिर्फ़ आपके दलित होने के कारण एक जनप्रतिनिधि को झंडा नहीं फहराने दिया जा रहा है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष होने के नाते मैं आपको कांग्रेस कार्यालय भोपाल में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने के लिए आमंत्रित करता हूँ। आप झंडा फहराने आएँगे तो मेरे लिए ख़ुशी की बात होगी और असल मायने में देश भाजपा की जातिवाद मानसिकता से आज़ाद होगा। जय हिंद !!’
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक