नीलम राज शर्मा,पन्ना। मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह को कलाकार बताया, मैंने उनसे कहा है कि आप मुंबई जाकर एक्टिंग करो और मध्यप्रदेश का नाम रोशन करो। साथ ही पन्ना कलेक्टर को भी नसीहत देते हुए कहा कि तुम्हारा वीडियो मैंने देखा है, अपने दिन गिनना शुरू कर दो।
दरअसल, कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने और चुनाव के नजदीक सक्रियता बढ़ाने के उद्देश्य से पीसीसी चीफ कमलनाथ अपने नेताओं के साथ सोमवार को पन्ना (Panna) के अजयगढ़ (Ajaigarh) पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए भाजपा (BJP) पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 90 महीने का हिसाब नहीं दे रही और हमसे 15 महीने का हिसाब चाहती है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में स्वच्छ छवि वालों को सर्वे (Survey) कराकर ही टिकट दिया जाएगा। साथ ही कमलनाथ ने भाजपा को आड़े हाथों लिया और कहा बीजेपी के पास अब कार्यकर्ता नहीं बचे, इसलिए सरकारी अधिकारियों को लेकर यात्रा निकाल रहे हैं। उन्होंने भाजपा की विकास यात्रा को विनाश यात्रा का नाम दिया।
पन्ना अवैध उत्खनन का गढ़ बन चुका है- कमलनाथ
कमलनाथ यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि पन्ना में बड़ी संख्या में रेत का अवैध उत्खनन (Illegal Mining) चल रहा है। बड़े-बड़े लोग शामिल है अब पन्ना अवैध उत्खनन का गढ़ बन चुका है। उन्होंने मंच से कहा कि पन्ना मध्य प्रदेश में अवैध उत्खनन की राजधानी बन गया है।
मंच से मुख्यमंत्री को दी चुनौती
वहीं मंच से जनता को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि जब मेरी सरकार बनी थी, तो भ्रष्टाचार अपराध में नंबर वन प्रदेश दिया था। मैंने काम करना शुरू किया और हमारी सरकार गिरा दी हमने किसानों का कर्जा माफ करना शुरू किया। उन्होंने सीएम शिवराज को चुनौती देते हुए कहा कि मंच पर खड़े हो जाइए मैं अपना हिसाब देता हूं आप अपना हिसाब दीजिए।
पन्ना कलेक्टर (Panna collector) के वायरल वीडियो (Viral Video) का भी जिक्र किया, जो विकास यात्रा के दौरान 25 साल तक भाजपा का साथ देने की बात कर रहे हैं। उन्होंने मंच से कलेक्टर को चेतावनी दी। कहा तुम गिनती गिन लो कितने महीने रहोगे साथ ही उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि कमलनाथ की चक्की देर से चलती है पर बहुत बारीक पीसती है।
कमलनाथ ने कहा कि मोदी जी (PM Modi) ने दो करोड़ रोजगार नहीं दिए, शिवराज ने प्रदेश को महंगाई और बेरोजगारी दी। शिवराज सिंह केवल बोलते अच्छा है और वह कलाकारी भी करते हैं। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में भर्ती हो जाना चाहिए और वहीं अभिनय (Acting) करें। क्योंकि वह अभिनय करने में माहिर हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक