अजय शर्मा, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में लोगों ने जमकर शराब (Liquor) पी है। राजधानीवासियों ने इस कदर जाम छलकाए कि पिछले सारे रिकॉर्ड (Record) तोड़ दिए। इस बार पिछले साल की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक शराब की बिक्री (Sale) हुई है। जिसमें सबसे अधिक बीयर (Beer) पी गई है।

भोपाल के लोगों ने 9 माह में 720 करोड़ की शराब पी है। भोपालवासी 31 दिसंबर तक कुल 1.75 करोड़ की शराब गटक गए। पिछले साल भोपाल के लोगों ने 474 करोड़ की शराब गटकी थी। जानकारी के मुताबिक भोपाल में मौजूद 90 दुकानों (liquor store) पर रोजाना 2 करोड़ रुपये से अधिक की शराब बिकती है।

जहरीली शराब को लेकर अलर्ट: नकली और देसी शराब बनाने के ठिकानों पर आबकारी विभाग का छापा, भारी मात्रा में liquor और सामान जब्त

इस बार पिछले साल के रिकॉर्ड से शराब की 40 प्रतिशत अधिक बिक्री हुई। इससे आबकारी विभाग (Excise Department) की जमकर कमाई हुई है। आंकड़ों के मुताबिक साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर 2022 को ही शहर के लोग 1.75 करोड़ की शराब गटक गए।

बड़ी कार्रवाई: साढ़े तीन लाख की महुआ शराब जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus