शब्बीर अहमद,भोपाल। आज 17 दिसंबर को मध्य प्रदेश में पुलिस स्‍थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है. राजधानी भोपाल स्थित लाल परेड ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रदेश में पहली बार पुलिस स्थापना दिवस मनाया गया. परेड कमांडर विनोद कुमार मीणा के नेतृत्व में सीएम शिवराज सिंह चौहान को सलामी दी गई. जिसमें 8 प्लाटून दल, पुलिस बैंड, स्वान दल, अश्वारोही दल शामिल रहे. सीएम परेड का निरीक्षण किया. सीएम ने 41 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति मेडल से सम्मानित किया.

पुलिस स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं पुलिस को गर्व के साथ बधाई देना चाहता हूं. पुलिस की अनेकों उपलब्धियां हैं. 1956 से अभी तक 877 पुलिस जवान शहीद हुए है. नक्सलवाद के नेटवर्क को तोड़ा है. पुलिस इसका भी खात्मा करेगी. सिमी के नेटवर्क को ध्वस्त किया है. पुलिस ने सिंहस्थ में कानून व्यवस्था के साथ नागरिक कर्तव्य भी निभाया है.

13 फिट गहराई में 11 घंटे चला रेस्क्यू: बोरवेल में गिरी डेढ़ साल की बच्ची दिव्यांशी को सुरक्षित निकाला गया बाहर, प्रशासन की मेहनत रंग लाई 

सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश में रियल टाइम कार्रवाई की जा रही है. हमारे सामने 4 चुनौतियां महिला सुरक्षा, ड्रग्स का चलन, साइबर क्राइम और संगठित क्राइम है. अब सरकार पुलिस कर्मियों के मकान किराए पर लेगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पुलिस आवास पर काम किया जा रहा है. मकान बनाने से लेकर उसे दूसरे पुलिसकर्मियों को देने तक की गारंटी सरकार लेगी. इस योजना पर काम चल रहा है.

उन्होंने कहा कि कोविड के संकट के दौरान हमने जो देखा वह सचमुच में गर्व से भर देने वाला है. कोविड जैसी महामारी जिसके बारे में जानकारी नहीं थी. तब जब लॉकडाउन था, सबकुछ बंद था, पुलिस के जवान अपनी जान हथेली पर रखकर चल रहे थे. मैं बलिदानी के लिए मप्र पुलिस को प्रणाम करता हूं.

नम आंखों से ग्रुप कैप्टन को अंतिम विदाई: आखिरी सफर पर निकले वरुण सिंह, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, CM शिवराज ने दी श्रद्धांजलि

पुलिस स्‍थापना दिवस समारोह में सीएम शिवराज ने 41 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति मेडल से सम्मानित किया. आईपीएस अफसर अरविंद सक्सेना, सतना एसपी धर्मवीर सिंह यादव राष्ट्रपति के वीरता पदक से सम्मानित किए गए. 15 अगस्त 2020 और 26 जनवरी 2021 को मेडल की घोषणा की गई थी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus