अमित शर्मा, श्योपुर। यूपी की योगी आदित्यनाथ की तर्ज शिवराज मामा की एमपी पुलिस भी एक्शन मोड में है। दिन पहले नाबालिग युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों के मकानों को जिला एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने बुलडोजर से जमींदोज कर दिया है। प्रशासन ने एक आरोपी के खेतों में खड़ी फसल को भी जेसीबी से नष्ट करा दिया है। इस कार्रवाई से दूसरे अपराधियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।

मामला बालापुरा इलाके का है, जहां प्रशासन और पुलिस की टीम ने दुष्कर्म के 3 आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चलवा दिया है। हालांकि, प्रशासन और पुलिस के अधिकारी इस कार्रवाई को महज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बता रहे हैं। लेकिन, इस कार्रवाई से इस तरह के अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Read More : पुलिस कमिश्नर सिस्टम में गश्त के दौरान सोते नजर आए पुलिसकर्मी: VIDEO कैमरे में हुआ कैद, इधर क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों की तस्करी करते एक आरोपी को किया गिरफ्तार

बता दें कि दो दिन पहले शहर से सटे हुए रामपुरा डांग इलाके के जंगल में अपने दोस्त के साथ घूमने के लिए पहुंची एक नाबालिग के साथ बालापुरा और बगवाज इलाके के तीन आरोपियों मोहसीन, रियाज और सहवाज ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। इसे लेकर भाजपाइयों ने बीते रोज प्रशासन को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में मांग की थी कि आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाकर उसकी संपत्ति कुर्क कर पीड़िता को दी जाए। भाजपाइयों की मांग पर प्रशासन ने आनन-फानन में बैठक कर आरोपियों की संपत्ति के बारे में जानकारी ली। पता चला कि तीनों आरोपियों के मकान सरकारी जमीनों पर बने हुए हैं। इसके अलावा एक आरोपी ने सरकारी जमीन पर कब्जा करके फसल उगा रखी थी।

प्रशासन ने रविवार को दोपहर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चलवा कर उन्हें जमींदोज करवा दिया। तहसीलदार संजय जैन और एएसपी प्रेमलाल कुर्वे का कहना है कि, सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने वालों के घर और जमीन पर जेसीबी चलवा कर कार्रवाई की गई है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी की जारी रहेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus