रवि रायकवार, दतिया। सहारा समूह के चेयरमैन सुब्रत रॉय को पकड़ने एमपी पुलिस ने लखनऊ स्थित आवास और ऑफिस में छापा मारा है। दतिया कोतवाली टीआई रविन्द्र शर्मा के नेतृत्व में टीन ने छापा मारा। हालांकि इस दौरान सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय वहां नहीं मिले। दतिया में 200 से ज्यादा इंवेस्टर्स से करोड़ों रुपए के धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने यह कार्रवाई की है। बता दें कि सुब्रत रॉय और कंपनी के 14 अधिकारियों के खिलाफ दतिया कोतवाली थाना और बड़ौनी थाना में मामले दर्ज है।
सहारा प्रमुख सिब्रत रॉय और उनके साथियों को गिरफ्तार करने मध्य प्रदेश की पुलिस ने उत्तर प्रदेश में हल्ला बोला है। सहारा समूह के चेयरमैन सुब्रत रॉय को गिरफ्तार करने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस आज लखनऊ पहुंची। दतिया जिले की कोतवाली पुलिस आज सुब्रत रॉय को गिरफ्तार करने के लिए गैर जमानती वारंट लेकर लखनऊ पहुंची। एमपी पुलिस की टीम गोमती नगर पुलिस को लेकर सुब्रत रॉय को पकड़ने आवास और ऑफिस में दबिश दी।
आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ही जलकर हुई खाक, हादसे में दो कर्मचारी झुलसे, इधर अनूपपुर में खड़ी ट्रक अचानक जलने लगी, VIDEO
कार्रवाई की जानकारी देते हुए टीआई रविन्द्र शर्मा ने कहा कि सुब्रत रॉय के खिलाफ चिटफंड सोसाइटी बनाकर दतिया जिले के करीब 200 से ज्यादा इंवेस्टर्स से पैसा हड़पने के 14 केस दर्ज है। जिसके खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी है। सहारा कंपनी ने लोगों से पैसा जमा करवाएं और फिर मैच्योरिटी होने पर पैसा नहीं दिया। उन्होंने कहा कि सुब्रत रॉय मिलेंगे तो उनको गिरफ्तार कर साथ ले जाएंगे।
इन लोगों के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट किया है जारी
बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर के 14 लोगों पर गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। ब्रत रॉय, स्वप्नाना रॉय, अनिल कुमार पांडे, डीके श्रीवास्तव, रूमी दत्ता, करुणेश अवस्थी, राना जिया और अब्दुल दबीर के खिलाफ एनबीडब्लू जारी है।
टीम में ये लोग शामिल
कोतवाली टीआई रविन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक कृष्णा शर्मा, सहायक उप निरीक्षक रमानिवास नंदा, प्रधान आर शिवकुमार राजावत, आर दिलीप प्रधान, प्रदीप तोमर, पुष्पेंद्र शर्मा, पवन शर्मा, गजेंद्र राजावत, महिला आर राजमणि शामिल हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें