कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। एसपी साहब, हम जिस इकलौती बेटी को अपने बुढ़ापे की लाठी समझते थे, उस बेटी ने हमारी ज़िंदगी नर्क बना दी है. बेटी हमसे मकान का किराया छीन लेती है. समझाने पर हमसे झगड़ा करती है. गुंडों से पिटवाने की धमकियां देती है. साहब वो अपने पति और बच्चों को भी प्रताड़ित करती है. 103 साल के बुजुर्ग नारायण राय कुछ इन्ही लफ़्ज़ों में अपनी फरियाद लेकर एसपी ग्वालियर के पास पहुंचे थे. 95 साल की पत्नी विमला राय के साथ बुजुर्ग नारायण राय SSP अमित सांघी को अपनी दास्तान सुना रहे थे. बुजुर्ग दंपति के चेहरे पर बेटी का खौफ साफ दिखाई दे रहा था. SSP ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए है.

दरअसल ग्वालियर के घासमंडी इलाके में रहने वाले 103 साल के नारायण राय और उनकी पत्नी 95 साल विमला राय अपनी फ़रियाद लेकर SSP ऑफिस पहुंचे थे. नारायण ने बताया कि उनकी एक ही बेटी है, जिसका नाम रजनी राय है. उनके दामाद सुरेंद्र राय ठेकेदार है. बेटी रजनी बड़ी मन्नत के बाद पैदा हुई थी. बुजुर्ग नारायण राय ने बताया कि मन्नतों के बाद हुई बेटी को उन्होंने बेटे की तरह से पाला है. उनकी खेती की जमीन और ग्वालियर में मकान है.

शादी की खुशियां मातम में बदली: बारात लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली नहर में पलटी, 2 बच्चे समेत 3 की मौत, 3 लोग जख्मी, नशे में था ड्राइवर

वो मानते थे कि बेटी ही उनके लिए बेटे जैसा सहारा बनेगी, लेकिन उम्र के इस आखिरी दौर में बेटी रजनी उनको प्रताड़ित कर रही है. इसी की शिकायत लेकर वो SSP ऑफिस आए हैं. बुजुर्ग नारायण राय का आरोप है कि उनकी बेटी रजनी उनके साथ गाली गलौच करती है. उनके मकान का जो किराया आता है, उसे रजनी छीन ले जाती है. जब उसे समझाइश दी, तो वो समझने की बजाए माता-पिता को गुंडों से पिटवाने की धमकी देती है. शारीरिक यातनाएं देती है.

जिसे बेइंतहा प्यार किया, उसी ने धोखा दिया: पत्नी ने ससुराल वालों के साथ मिलकर पति को जीने नहीं दिया, खौफनाक सुसाइड VIDEO और नोट लिखकर की खुदकुशी, 14 साल पहले की थी लव मैरिज

एसएसपी अमित सांघी ने बुजुर्ग नारायण राय की दास्तान सुनने के बाद उनका शिकायती आवेदन को सीनियर सिटीजन एक्ट के तहत परामर्श के लिए ग्वालियर थाना को भेज दिया है. बुजुर्ग नारायण राय ने बताया कि उसकी बेटी रजनी स्वभाव से झगड़ालू है, उससे पूरा परिवार परेशान है. इस दौरान रजनी के बच्चे भी SSP के पास पहुंच गए, उन्होंने से भी अपने नाना नारायण राय की शिकायत की पुष्टि की और मां से प्रताड़ित होने की बात स्वीकार की. SSP ने नारायण राय की शिकायत की जल्द जांच और समाधान का भरोसा दिलाया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus