जिले से बड़ी खबर सामने आई है. शादी समारोह में जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सिंचाई नहर में पलट गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 लोग घायल हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह हादसा नशे की हालत में ट्रैक्टर चला रहे चालक की गलती के कारण होना बताया जा रहा है.

एनके भटेले,भिंड। मप्र के भिंड जिले के मालनपुर थाना क्षेत्र के नौनेरा इलाके में दर्दनाक हादसा हुआ है. बीती रात 1 बजे बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली सिंचाई नहर में पलट गई. हादसा इतना भयावह था कि घटना स्थल पर ही तीन लोगों की जान चली गई. नशे में धुत ट्रैक्टर चालक की वजह से दो परिवारों के दीये बुझ गए.

जिसे बेइंतहा प्यार किया, उसी ने धोखा दिया: पत्नी ने ससुराल वालों के साथ मिलकर पति को जीने नहीं दिया, खौफनाक सुसाइड VIDEO और नोट लिखकर की खुदकुशी, 14 साल पहले की थी लव मैरिज

बताया जा रहा है कि ग्राम रिदौली से नागौर थाना क्षेत्र के ग्राम नागौर बारात जा रही थी. इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली मालनपुर क्षेत्र के नौनेरा गांव के पास सिंचाई नहर में पलट गई. घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान चलाया गया. हालांकि तब तक ट्रैक्टर में सवार दो मासूम बच्चों समेत 3 लोगों की मौत हो गई.

Big Breaking: सेंट्रल एक्साइज का सुपरिंटेंडेंट रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, इस बात के लिए मांगी थी 10 लाख घूस, 6 लाख में तय हुई थी बात

इस हादसे में 3 लोग घायल भी हो गए, जिन्हें घटना के बाद रेस्क्यू कर गोहद अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन दो लोगों को बाद में इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया. मरने वाले दो बच्चों की उम्र महज 12 और 9 साल थी, जबकि तीसरा मृतक 50 साल का अधेड़ उम्र का था. गोहद एसडीएम शुभम शर्मा ने बताया कि मृतकों के परिजनों को मुआवजे की प्रक्रिया हो चुकी है, जो आज शाम तक उनके खातों में पहुंच जाएगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus