शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए बिसात बिछ चुकी है। नेता अपने अपने संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं में जुबानी जंग भी तेज हो गई है। इसी कड़ी में एक चुनावी मंच में पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने सुरेश पचौरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

उन्होंने कहा कि सुरेश पचौरी मजबूत नेताओं का टिकट कटवाते थे। मंच से अरुण यादव ने कहा कि इटारसी (नर्मदापुरम) आने से डर लगता था। नर्मदापुरम आने से पहले एक बार नेताजी से पूछना पड़ता था। इशारों-इशारों में सुरेश पचौरी पर निशाना साधा है। कल देर रात इटारसी में हुई सभा में अरुण यादव ने इसका खुलासा किया है। नमर्दापुरम आने के लिये यहां के बड़े नेता की परमिशन लेना पड़ती थी। यहां के नेता टिकट कटाऊ नेता बन गए थे। वो अच्छे लोगों को टिकट देने ही नहीं देने देते थे। सुरेश पचौरी एकमात्र ऐसे नेता है जो बिना चुनाव जीते 24 साल सांसद रहे और केंद्र में मंत्री भी रहे है।

लोकसभा चुनाव 2024: ग्वालियर में दो अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए, 19 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H