कुमार इंदर, जबलपुर। संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर द्वारा गरबा पंडाल को लव जिहाद का बड़ा जरिया बताने और जबलपुर में बिशप के यहां Eow के छापे पर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। दोनों ही मामलों पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। गबरा को लव जिहाद का जरिया बताने पर कांग्रेस ने बोली कि उषा ठाकुर का धन्यवाद, जो इसे उजागर किया लेकिन बीजेपी के ही कई संगठन इसमें शामिल है। अगर ये हो रहा है तो इसके लिए सरकार ही जिम्मेदार है। वहीं जबलपुर में अरबपति बिशप के यहां Eow के छापे को चंदा वसूली अभियान करार दिया।

एमपी में अब बिना आईडी गरबा में नो एंट्रीः संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर बोली- गरबा पंडाल लव जिहाद का बड़ा माध्यम बने, संगठनों को आइडेंटी कार्ड के बिना प्रवेश नहीं देने की नसीहत दी

कांग्रेस विधायक संजय यादव (Congress MLA Sanjay Yadav) ने कहा कि उषा ठाकुर को धन्यवाद जो इस को उजागर किया। अगर ये हो रहा है तो इसके लिए सरकार ही जिम्मेदार। आख़िर सरकार कर क्या रही है। बीजेपी के ही कई संगठन इस तरह के कृत्य में शामिल है।

अरबपति निकला बिशप: EOW की कार्रवाई में 1.65 करोड़ कैश, 2 किलो सोना और 9 लग्जरी कार बरामद, MLA रामेश्वर शर्मा बोले- धर्मांतरण के लिए इस्तेमाल होने थे पैसे

बता दें कि  एमपी में बिना आईडी गरबा में नो एंट्री (no entry in garba without id in mp) लगा दी गई है। संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (Culture Minister Usha Thakur) ने नवरात्रि में गरबा कराने वाले संस्थानों को आइडेंटी कार्ड के बिना प्रवेश नहीं देने की नसीहत दी। ठाकुर ने कहा कि गरबा पंडाल लव जिहाद (love jihad) का बड़ा माध्यम बन गये हैं। अब सभी गरबा आयोजक सतर्क और सजग रहे। गरबा पांडाल में जो भी आए आइडेंटी कार्ड लेकर आए। बगैर पहचान के गरबो में कोई प्रवेश कर नहीं कर सके। ये सब के लिए सलाह भी है और नसीहत भी है।

…जब कस्टमर से खचाखच भरे State Bank Of India में चली गोली, सहम उठे लोग, फर्श खून से हो गया लाल, जानिए उसके बाद क्या हुआ

वहीं जबलपुर में क्रिस्चियन बिशप (धार्मिक पद वाले व्यक्ति) के यहां Eow के छापे पर कांग्रेस विधायक संजय यादव ने कहा कि ये कार्रवाई नहीं है, चंदा वसूली अभियान है। सरकार चुनाव के लिए चंदा वसूली कर रही है। जो पैसा नहीं पहुंचाएगा उसके वहां कार्रवाई होगी। ये मैच पहले से फिक्स है।

बता दें कि गुरुवार को अल सुबह Eow ने जबलपुर में  ‘द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया’ के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह के घर और ऑफिस पर छापा मारा। शुरुआती जांच में घर से 1 करोड़ 65 लाख रुपए नगद और 18 हजार डॉलर बरामद हुए हैं। साथ ही कई दस्तावेज भी मिले हैं। मामले की जांच चल रही है।

जानिए करोड़पति बिपश के यहां क्या-क्या मिला

  • 1 करोड़ 65 लाख रुपए नकद बरामद
  • करीब 18 हजार विदेशी करेंसी
  • 32 इंपॉर्टेंट हाथ की घड़ी
  • 2 किलो सोना, 9 लग्जरी कार
  • 90 लाख की डिस्कवरी कार भी मिली
  • विजय नगर में स्कूल के नाम से ली जमीन
  • काली कमाई से खुद का स्कूल भी बनाया
  • शिक्षकों की सैलरी से भी लेता था कटअप
  • स्कूल के नाम पर मिली जमीन का कमर्शियल इस्तेमाल होता था

जूनियर ने सीनियर को पीटाः मॉडल हाई स्कूल में 10वीं और 12वीं के छात्र भिड़े, एक छात्र को आई गंभीर चोटें, प्रिंसिपल ने बैठाई जांच

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus