शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद  राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में ही मध्य प्रदेश में लोकसभा का चुनाव लड़ा जाएगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने कल हार की समीक्षा बैठक ली जिसमें चुनाव हारने वाले सभी नेताओं ने अलग-अलग तर्क दिए।

MP Morning News : ‘मुख्यमंत्री कौन’ पर सोमवार को होगी बैठक, बीजेपी कार्यकर्ता हाथ काटने वाले आरोपी पर NSA की कार्रवाई, बीजेपी पार्षद की शिकायत पर नगर निगम ने किया सस्पेंड

दिल्ली में कल यानी 8 दिसंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने हार की समीक्षा बैठक ली। जिसमें कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, गोविंद सिंह, कमलेश्वर पटेल, ओमकार सिंह मरकाम, मीनाक्षी नटराजन बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बदलने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। जिसके बाद ये कयास लगाया जा रहा है की अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में ही मध्य प्रदेश में लोकसभा का चुनाव लड़ा जाएगा। प्रदेश के नेताओं ने अलग कमान को जल्द पर्यवेक्षक भेजने के लिए कहा है। जिसे लेकर विधायक दल का नेता चुनने के लिए जल्द पर्यवेक्षक दिल्ली से भेजे जाएंगे।

9 दिसंबर महाकाल भस्म आरती: कण-कण में महादेव, घर बैठे यहां कीजिए बाबा के दर्शन

वहीं हार की समीक्षा बैठक में चुनाव हारने वाले सभी नेताओं ने अलग-अलग तर्क दिए। किसी ने टिकट वितरण में गड़बड़ी और संगठन कमजोर होने का हवाला दिया तो किसी ने ST/SC वोट छिटकने के साथ EVM को हार का जिम्मेदार बताया। बतादें कि इस बैठक में सभी नेता अपनी-अपनी रिपोर्ट लेकर पहुंचे थे। इधर राजनीतिक गलियारों में कमलनाथ के नेतृत्व में ही मध्य प्रदेश में लोकसभा का चुनाव लड़ने को लेकर सियासत गरमाई हुई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus