भोपाल। मध्य प्रदेश में ‘घुटना तोड़’ पॉलिटिक्स के बीच अब सड़क पर रामधुन हो रहा है. दिग्विजय सिंह रामधुन करने के लिए बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के बंगले जाने वाले थे, लेकिन पुलिस ने सभी रास्ते बंद कर दिए हैं. जिसके बाद अब यह तय किया गया है कि मिंटो हॉल के पास गांधी प्रतिमा और अरेरा हिल्स थाने के बाहर रामधुन होगा. मैं हूं कांग्रेसी की टोपी पहनकर दिग्विजय सिंह समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे हुए हैं.

भोपाल के गांधी प्रतिमा और अरेरा हिल्स थाना के बाहर ग्रीन कारपेट बिछाया गया है. थाना के बाहर सड़क पर रामधुन किया जाएगा. ग्रीन कारपेट के आगे पुलिस ने बेरिकेटिंग कर दिया है. दिग्विजय सिंह को बेरिकेटिंग से आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा. इससे पहले कलेक्टर अविनाश लवानिया और डीआईजी इरशाद वली ने मैदान का जायजा लिया. दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा का जायजा लिया.

महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे बैठकर कांग्रेस कार्यकर्ता रघुपति राघव राजा राम का भजन कर रहे हैं. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के बंगले जाने वाले सभी रास्ते पुलिस ने बंद कर दिए हैं. मैं हूं कांग्रेसी टोपी पहनकर कांग्रेसी कार्यकर्ता थाने के बाहर इकठ्ठा हो गए हैं. रामेश्वर शर्मा ने धमकी जो भी कांग्रेसी गांव में आएगा, उसके घुटने तोड़ दो.

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि

हे भाजपाईयों
हे संघियों
हमारे साथ बैठ कर रामधुन गाओ।

रघुपति राघव राजा राम
पतित पावन सीताराम
ईश्वर अल्लाह तेरो नाम
सब को सम्मति दे भगवान

और भारतीय संविधान का पालन कर सभी धर्मों का सम्मान करो।

#गांधीकीआवाज_सुनो

दिग्विजय के ट्वीट पर बीजेपी रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने लिखा है कि मंदिर स्कूलों में तो पिछले 70 सालों से बज रहा है. मस्जिद और मदरसों से भी बजावए, बड़ी कृपा होगी. राजा साहब यह आप ही कर सकते हैं.

दिल दहला देने वाला हादसा: कार रिवर्स ले रहे थे परिजन, पीछे पहिए के नीचे आ गया डेढ़ साल का बेटा, मौके पर मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus