शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कुपोषण (Malnutrition) को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है। कांग्रेस (MP Congress) ने मिड डे मील योजना (mid day meal scheme) पर सवाल उठाए हैं। मीडिया विभाग अध्यक्ष ने सरकार पर मृत बच्चों के नाम पर फंड लेने के आरोप लगाए हैं। 

MP में मूक-बधिर बच्ची से रेप: जंगल में इस हाल में मिली पीड़िता, गंभीर हालत में भोपाल रेफर 

कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने सरकार पर निशाना साधा कि कुपोषण में एमपी पूरे देश में अव्वल है। यहां 50 प्रतिशत बच्चे कुपोषण का शिकार है। उन्होंने सवाल किया कि सरकार यह बताए कि पोषण आहार योजना और आंगनवाड़ी में रजिस्ट्रड बच्चों का पूरा अनाज कहां जा रहा है? 

DJ वाले बाबू को पीटने पर फंस गए दरोगा जी: SP ने किया लाइन हाजिर, नींद टूटने पर बेरहमी से की थी मारपीट

मुकेश नायक ने कहा कि CAG की रिपोर्ट में इस बात का हुआ खुलासा हुआ है। यहां भ्रष्टाचार का खेल हो रहा है। बड़ा सवाल यह है कि 100 प्रतिशत बजे रोजाना भोजन करने कैसे आ रहे हैं? सरकार ने गलत आंकड़े देकर पुरस्कार लिया है। व्यवस्थापक आपने ही बच्चों का अनाज खा रहे हैं।

बिजनेसमैन के बेटे की शिकायत लेकर सात समुंदर पार से आई विदेशी महिला, बोली- शादी का झांसा देकर होटल में मिटाई हवस की प्यास, बच्चा हुआ तो ब्लॉक किया नंबर

उन्होंने गंभीर आरोप लगाया कि कहा, 2000 करोड़ का फंड पोषण आहार के लिए आता है। फिर भी कई बच्चों की मौत हो चुकी है। मृत बच्चों के नाम पर फंड लिया जा रहा है। कमलनाथ की सरकार में मुद्दा उठाया गया था और 9 लाख बच्चे कम करने केंद्र को प्रस्ताव भेजा था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H