शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। सत्ताधारी बीजेपी भी चुनाव की तैयारी में जुट गई है। बीजेपी द्वारा प्रदेश के 39 विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। शेष बचे सीटों पर भी प्रत्याशियों के फाइनल नाम तय किए जा रहे हैं। इसी बीच बड़ी खबर यह आई है कि मध्यप्रदेश में 25 से ज्यादा सीटिंग एसएलए (विधायकों) के टिकट कट सकते हैं।

राजनीतिक मामले के जानकारों की मानें तो प्रदेश के कई वर्तमान बीजेपी विधायकों के टिकट कट सकते हैं। खराब परफॉर्मेंस वाले वर्तमान विधायकों पर गाज गिर सकती है। इसी कड़ी में 25 से ज्यादा विधायकों के टिकट पर खतरा मंडरा रहा है। उनको दोबारा टिकट दिए जाने पर संशय बरकार है।

Read more- MP Politics: मंत्री सारंग ने दिग्विजय और कमलनाथ पर साधा निशाना, बोले- यह उनका चुनावी एजेंडा, PPC चीफ ने करोड़ों बहनों का किया अपमान, VD बोले- दिग्गी आदतन अपराधी

इस मामले को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि- टिकट वितरण को लेकर सरप्राइज मिल सकते हैं। टिकट को लेकर कई पहलुओं पर काम चल रहा है। बीजेपी की अपनी पद्धति के अनुसार तैयारी। केंद्रीय संगठन और पार्लियामेंट बोर्ड के निर्देशन में इलेक्शन मैनेजमेंट चल रहा है। टिकट और प्रत्याशी को लेकर हमारी पूरी तैयारी है। बूथ ही नहीं बल्कि अब पन्ना जीतने का टारगेट है। पन्ना में बहुमत के लिए काम चल रहा है। बीजेपी में पन्ना प्रमुख को लेकर कहा कि बीजेपी में हर बूथ पर अलग अलग पन्ना प्रमुख होते हैं।

Read more- BJP नेता भंवर शेखावत ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की: बोले- सिंधिया सर्मथक मंत्री ने मचा रखी है लूट, MLA शुक्ला बोले- कांग्रेस ज्वाइन करने पर देंगे टिकट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus