शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सोमवार को कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे सुबह 11 बजे एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के कार्यालय भवन का लोकापर्ण करेंगे। बिजली उपभोक्ताओं के लिए समाधान योजना का शुभारंभ करेंगे। दोपहर 12.15 बजे राजभवन जाएंगे। दोपहर 1.10 बजे भोपाल के ईंटखेड़ी बैरसिया में निःशुल्क चिकित्सा शिविर की शुरुआत करेंगे। इसके बाद शाम 7 बजे लाल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे। जहां 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर “अभ्युदय मध्यप्रदेश – प्रदेश के सर्वांगीण विकास की पहल” – सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य देखेंगे। रात 8.20 बजे भोपाल से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे। दिल्ली में रात 9.40 बजे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम रात्रि विश्राम दिल्ली में ही करेंगे।
एमपी ई-सेवा पोर्टल से डिजिटल गवर्नेंस की नई क्रांति का आगाज
मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘एमपी ई-सेवा पोर्टल और मोबाइल ऐप’ का शुभारंभ कर डिजिटल गवर्नेंस के क्षेत्र में नई क्रांति का आगाज किया। यह एकीकृत नागरिक सेवा मंच अब 56 विभागों की 1700 से अधिक सरकारी सेवाओं और योजनाओं को एक ही डिजिटल विंडो पर उपलब्ध करायेगा। ‘एमपी ई-सेवा’ के माध्यम से वर्ष 2026 तक 100% ई-सेवा डिलीवरी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रदेश को देश के डिजिटल गवर्नेंस एनेबल्ड राज्यों में अग्रणी बनाने वाले इस पोर्ट्ल को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एमपीएसईडीसी) के सेंटर फॉर एक्सीलेंस ने विकसित किया है। इससे नागरिकों, विभागों और सेवाओं को एक ही डिजिटल ईको-सिस्टम में जोड़कर मध्यप्रदेश ने यह सिद्ध किया है कि डिजिटल गवर्नेंस ही गुड गवर्नेंस है।
पचमढ़ी में कांग्रेस जिलाध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन
मध्य प्रदेश कांग्रेस के 71 जिला अध्यक्षों की ‘पाठशाला’ रविवार से पचमढ़ी में शुरू हो गई है। आज प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन है। पार्टी इस ट्रेनिंग कैंप में अपने जिला अध्यक्षों को बूथ मैनेजमेंट समेत कई गुर सिखाएगी।
ग्वालियर में आपदा प्रबंधन पर मंथन
ग्वालियर में आपदा प्रबंधन पर मंथन होगा। अमेरिका की टीम आज चर्चा करेगी। अमेरिका का दल होमगार्ड, जिला प्रशासन और अन्य के साथ बैठक करेगा। यह मीटिंग दोपहर 02 बजे कलेक्ट्रेट में होगी। जिसमें कलेक्टर के प्रतिनिधि रूप में ADM सीबी प्रसाद मौजूद रहेंगे। अमेरिकन सिटीजन सर्विस के सहायक पांचाल के साथ विदेश सेवा अधिकारी लीना बर्गेस भी मौजूद रहेंगी।
एमपी स्थापना दिवस समारोह का आज तीसरा दिन
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश’ का आज तीसरा दिन है। राजधानी भोपाल के आसमान फिर 2000 ड्रोन से जगमगाएगा। “अभ्युदय मध्यप्रदेश 2047” की थीम पर भव्य ड्रोन शो होगा। आसमान में ‘विरासत से विकास’ की झलक दिखेगी। सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य के मंचन का आज समापन होगा। लाल परेड ग्राउंड में शाम को सुप्रसिद्ध सिंगर स्नेहा शंकर अपनी प्रस्तुति देगी।
डीएलएड के एग्जाम 19 नवंबर से
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) फर्स्ट और सेकेंड ईयर द्वितीय अवसर परीक्षाओं की समय सारणी जारी कर दी है। यह परीक्षाएं 19 नवंबर से शुरू होंगी। एग्जाम का समय दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसके तहत फर्स्ट ईयर की परीक्षा 29 नवंबर और सेकेंड ईयर की परीक्षा 27 नवंबर तक आयोजित होंगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

