संदीप शर्मा, विदिशा। विदिशा के कुरवाई स्थित सीएम राइज स्कूल में मजारनुमा चबूतरा बनाने के मामले में लोक शिक्षण संचनालय ने तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य शाहिना फिरदौस को निलंबित कर दिया है। लोक शिक्षण संचनालय के आयुक्त अभय वर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

दरअसल, विदिशा के कुरवाई स्थित सीएम राइज स्कूल में मजार नुमा चबूतरा बनाने का मामला सामने आया था। साथ ही स्कूल में लगी खिड़कियों और जाली को हरे रंग से रंगवाया गया। स्कूल को सांप्रदायिक रूप देने का आरोप स्कूल की मुस्लिम प्रभारी प्राचार्य शाहिना फिरदौस और उनके पति बन्ने खां पर लगे। जांच करवाने पर यह आरोप सही पाए जाने पर लोक शिक्षण संचनालय ने प्राचार्य को निलंबित कर दिया है।

इधर, बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने आरोप लगाया है कि मैंने अपने कार्यक्रम की पूर्व सूचना दी थी, उसके बाद भी जिला शिक्षा अधिकारी और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उपस्थित नहीं हुए। जांच में सहयोग नहीं किया गया। मैंने समस्त स्टाफ से अलग-अलग बातचीत की। स्कूली छात्र छात्राओं को घर से बुलाकर जानकारी एकत्रित की, तो उसमें पाया कि स्कूल के अंदर तत्कालीन प्राचार्य ने अंदर नमाज पढ़ने का कक्ष बना रखा था। जिसमें मुस्लिम छात्राएं नमाज पढ़ती थी। शुक्रवार के दिन मुस्लिम छात्रों को नमाज पढ़ने के लिए दोपहर के बाद छुट्टी दे दी जाती थी। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल का एक कैलेंडर होता है जिसके अनुसार शिक्षा दी जाती, परंतु यहां नियमों के विपरीत स्कूल के अंदर स्कूल प्रांगण में अवैधानिक तरीके से मजार नुमा चबूतरा निर्माण किया गया। स्कूल प्रांगण में किसी भी तरह का निर्माण किया जाना अवैधानिक है। सीएम राइस स्कूल के आसपास की जमीन को मुस्लिम समाज के एक प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा कुरवाई नवाब से सांठगांठ कर कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर अपने नाम करा कर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। जिसके संबंध पूर्व में भी स्थानी निवासियों और हिंदू संगठनों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर जांच कराने की मांग की थी। मैंने जांच में सहयोग न करने वाले अधिकारियों के विरोध शो कॉज नोटिस जारी करने का निर्देश जारी किए हैं। सीएम राइस के बाद कानूनगो ने शासकीय कन्या माध्यमिक शाला एवं बाजार प्राथमिक शाला का भी निरीक्षण किया, जहां पर ने स्कूल परिसर के अंदर अवैध रूप से मजार का निर्माण होना पाया गया।

स्कूल में बना दिया ‘मजार’: विदिशा के ‘सीएम राइज स्कूल’ का मामला, स्कूल की मुस्लिम प्राचार्या और उसके पति ने खिड़की और जाली को हरे रंग से रंगवाया, राष्ट्रगीत-राष्ट्रगान भी नहीं होने देते थे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus