कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। एमपी पीएससी (MPPSC 2019) की भर्ती प्रक्रिया लंबित होने के चलते प्रदेश स्तर में प्रदर्शन लगातार जारी है। आज भी फूलबाग चौराहे पर MPPSC 2019 प्री मेंस क्लियर कर चुके युवाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

बता दें कि ग्वालियर सहित भोंपाल, इंदौर जबलपुर और अन्य शहरों में MPPSC 2019 के अभ्यार्थी यह प्रदर्शन कर रहे हैं। चौक चौराहों पर जहां MP PSC 2019 लापता के पोस्टर लगाए जा रहे है, तो दूसरी ओर खुद अभ्यर्थी तख्तियां हाथ में लेकर विरोध दर्ज करा रहे हैं। उनका कहना है कि 4 साल से लंबित भर्ती न होने के कारण वह आर्थिक-मानसिक रूप से बीमार होने लगे हैं l कई बच्चे पढ़ाई छोड़ चुके है।

यह है मामला
-MPPSC 2019 के 1918 बच्चों का मेंस क्लीयर हुआ था, लेकिन इंटरव्यू अभी तक नहीं हुए।
-ओबीसी आरक्षण और रोस्टर की वजह से भर्ती प्रक्रिया अभी तक लंबित है।
-14% या 27% OBC रिजर्वेशन के संशय और न्यायालय के फाइनल आदेश के इंतजार में उलझा मामला।
-मध्यप्रदेश के माननीय उच्च न्यायालय ने अंतरिम आदेश देते हुए भर्ती प्रक्रिया 14% ओबीसी आरक्षण देकर जारी रखने को कहा है लेकिन सरकार मानने को तैयार नहीं है l

-माननीय न्यायालय द्वारा रोस्टर प्रणाली से आए रिजल्ट को संशोधित करने को कहा गया, लेकिन आयोग 3 महीने से कह रहा है कि विधिक राय ली जा रही है।
-मध्यप्रदेश सरकार हर बार उच्च न्यायालय में तारीख पर तारीख लेती जा रही है जिससे भर्ती प्रक्रिया बाधित हैl
-MPPSC 2019 की भर्ती प्रक्रिया बाधित होने के चलते MPPSC 2020, 2021 और व्यापमं जैसे अन्य परीक्षाओं पर भी खतरा मंडरा रहा हैl
-MPPSC 2019 के मैन्स क्लियर कर चुके अभ्यार्थियों की मांग आयोग जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं l

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus