दीपक कौरव, नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। रविवार को हुई आफत की बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई निचली बस्तियों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ है। यहां लोगों के घरों में रखा गृहस्थी का पूरा सामान बर्बाद हो गया है। वहीं दूसरी तरफ खेतों में लगाई गई फसल भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है।

एक ओर जहां नगरी निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन मतगणना में लगा हुआ है और लोग जीत की जश्न की खुशी मना रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर करेली नगर के लोग परेशान है। करेली बस्ती में बारिश का कहर अधिक देखने के मिला है। यहां के निचले इलाकों में बारिश का पानी घरों में भर गया।

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि बारिश में यहां बने कई कच्चे मकान ढह गए, तो किसी के घरों में कमर-कमर तक पानी घुसा है। इस बारिश ने इस वार्ड के लोगों के सामने कहर ढा दिया है। खाने पीने के सामान भी पूरी तरह भीग कर बर्बाद हो गए हैं। घरों में अब दो वक्त के खाने के लिए भोजन की भी व्यवस्था नहीं बची है।

प्रभावित परिवारों का कहना है कि घरों में पानी भरने से हमारी गृहस्थी का पूरा सामान बर्बाद हो गया है। खाने-पीने की चीजें भीग गई है। उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

इसे भी पढ़ें : MP MUNICIPAL ELECTION RESULT : बड़ोनी नगर परिषद में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, बीजेपी में जीत का जश्न, मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus