अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश में वोरवेल हादसों के बावजूद आम नागरिक जागरूक नहीं हो रहे है. एक बार फिर रायसेन (Raisen) जिले में हादसा हुआ है, लेकिन गनीमत रही कि बच्चे की जान बच गई. दरअसल सिलवानी तहसील के ग्राम भानपुर में हल्केवीर केवट का 10 वर्षीय बालक आशीष केवट गांव के बाहर बोरवेल (innocent fell in borewell) में गिर गया. जिससे हड़कंप मच गया.

जानकारी के अनुसार हल्केवीर केवट ग्राम भानपुर अपने गांव से करीब 1 किमी दूर खेत में गेहूं की फसल में हार्वेस्टर चलवा रहे थे. उनका 10 वर्षीय बालक आशीष केवट काम करते हुए खुलेबोर वेल में गिर गया. बताया जाता है कि उक्त बोर 100 फीट गहरा है और बालक करीब 25 फीट नीचे फंस गया था. जिसे सरपंच समेत अन्य ग्रामीणों की मदद से सूझबूझ से तत्काल रस्सी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक कल: वेब सीरीज को मिलने वाली रियायतें हो सकती है खत्म, जानिए किन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

घटना की जानकारी लगते ही एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, एसडीओपी राजेश तिवारी, थाना प्रभारी भारत सिंह, नायब तहसीलदार अनीश धाकड़, चौकी प्रभारी, घटना स्थल पर पहुंचे. बालक से चर्चा की और ग्रामीणों के साहस और सूझबूझ की तारीफ की. बालक पूर्ण रूप से स्वस्थ है. बच्चे के चेकअप के लिए सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लाया गया है, जहां डॉक्टर उसकी जांच कर रहे हैं.

बोरवेल में गिरे लोकेश की मौत मामले में डॉक्टरों ने किया बड़ा खुलासा, इस वजह से हुई मौत, 2 आरोपियों को भेजा गया जेल

बता दें कि मध्यप्रदेश के विदिशा जिले (Vidisha) के खेरखेड़ी पठार गांव में 60 फीट गहरे बोरवेल (borewell) में गिरे 7 साल के लोकेश अहिरवार (Lokesh Ahirwar death) की मौत हो गई थी. बताया गया है कि मंगलवार सुबह 10 बजे लोकेश बंदरों के पीछे भाग रहा था. इसी दौरान वह खेत में खुले पड़े बोरवेल में गिर गया. जिसके बाद सरकार और प्रशासन अभियान भी चला रही है, बावजूद इसके बोलवेर खुले मिल रहे हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus