अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन में 10वीं के पेपर लीक मामले में पुलिस ने प्रतापगढ़ परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष रमाशंकर अहिरवार, सहायक केंद्राध्यक्ष समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों को न्यायालय पेश किया। जहां कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
दरअसल, थाना सिलवानी अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ परीक्षा केंद्र में दिनांक 14 मार्च 2023 को कक्षा दसवीं के संस्कृत विषय के पेपर के संबंध में उमेश ठाकुर निवासी भोपाल ने सूचना दी थी कि प्रतापगढ़ परीक्षा सेंटर को आवंटित प्रश्नपत्र की फोटो प्राप्त हुई है। इस सूचना पर जिला शिक्षा अधिकारी और निरीक्षण दल ने सत्यापन करने पर पाया कि केंद्राध्यक्ष रमाशंकर अहिरवार और सहायक केंद्राध्यक्ष निर्भय भवेदी के द्वारा परीक्षा की गोपनियता भंगकर अनैतिक लाभ लिया गया और परीक्षार्थियों के साथ धोखाधड़ी की गई। इसकी रिपोर्ट डीईओ ने 18 मार्च 2023 को थाने में दर्ज कराई।
वहीं सिलवानी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420 और मध्य प्रदेश मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम 1937 की धारा 3a/p)4 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर केंद्राध्यक्ष रमाशंकर अहिरवार, सहायक केंद्राध्यक्ष निर्भय भवेदी और सहयोगी केशव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों आरोपियों को कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक