अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां प्यास बुझाने कुएं के पास गए युवक का अचानक पैर फिसला और डूबने से उसकी मौत हो गई। जब युवक की तैरती हुई लाश कुएं में दिखाई दी तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला जिले की बेगमगंज तहसील अंतर्गत ग्राम तुलसीपार का है। जहां 21 वर्षीय राकेश कुशवाहा पिता बल्लू कुशवाहा जंगल में लकड़ी बीनने गया था। भीषण गर्मी की वजह उसे प्यास लगी तो वह कुएं पर पानी पीने पहुंचा। जैसे ही पानी पीने के लिए वह कुएं में उतरा तो उसका पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।
फिर चमकी गरीब किसान की किस्मत: खदान में मिला चमचमाता 6.65 कैरेट का हीरा, करीब 7 लाख आंकी जा रही कीमत
ग्राम चौकीदार को सूचना मिलने पर चौकीदार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया और मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m