अनिल सक्सेना, रायसेन. आज भी समाज में ऐसे कई लोग मौजूद हैं, जो बेटे और बेटियों में फर्क समझते हैं. इतना ही नहीं, बेटियों के पैदा होने पर महिलाओं को प्रताड़ित करते हैं. तामा मामला मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से सामने आया है. जहां एक महिला ने बेटी को जन्म दिया तो उसके ससुराल के लोगों ने मारपीट कर घर से बेघर कर दिया. जिसके बाद महिला ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की.

दरअसल, पूरा मामला थाना गैरागंज का है. महिला ने मामले की शिकायत करने थाने पहुंची तो थाना प्रभारी में करीब 6 घंटे तक उसे बैठाए रखा. जिसके चलते महिला ने सल्फास खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की. घटना के बाद महिला को पुलिस ने गैरतगंज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसको पुलिस के संरक्षण में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.

प्रभारी प्राचार्य का शायराना अंदाजः फेयरवेल पार्टी की शायरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला की शादी 2 साल पहले हिनोतिया खास में हुई है. तभी से पति सहित परिवार के लोग दहेज को लेकर लगातार परेशान करते रहते हैं. महिला के साथ मारपीट भी करते हैं. जिसकी शिकायत महिला ने पहले थाना देहगांव गांव, थाना गैरागंज, पुलिस अधीक्षक, वन स्टाफ सेन्टर और महिला न्यायलय में भी कर चुकी है, लेकिन उसको अबतक न्याय नहीं मिला.

नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: गांजा, चरस के बाद 120 पेटी से ज्यादा कोरेक्स सिरप जब्त, आरोपी गिरफ्तार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H