अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में खूबसूरती के बीच खतरे को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है। प्रशासन ने छोटी पचमढ़ी ब्लू वाटरफॉल जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। दरअसल, बारिश के मौसम में यह वाटरफॉल सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है। यहां कई जानलेवा हादसे हो चुके है, कई पर्यटकों की जान भी जा चुकी है। इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

रायसेन जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर स्थित हलाली डैम के पास स्थित प्राकृतिक पर्यटन स्थल छोटी पचमढ़ी ब्लू वाटरफॉल पर जाने से प्रसाशन ने रोक लगा दी गई है। क्यों कि बारिश के मौसम में इन दिनों ब्लू वाटरफाल सैलानियों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बारिश में यहां की सुंदरता देखते ही बनती है, लेकिन इसी खूबसूरती के बीच खतरे भी छिपे हुए हैं। बीते वर्षों में इस स्थल पर नहाने के दौरान कई जानलेवा हादसे हो चुके हैं, जिसमें कई पर्यटकों की मौत भी हुई है। इसी कारण प्रसाशन ने यहां जाने से रोक लगा दी है।

ये भी पढ़ें: रौद्र रूप में मां नर्मदा: ओंकारेश्वर और इंदिरा सागर बांध पूरी क्षमता से भरे, 19 गेट खुले, प्रशासन अलर्ट 

गेट लगाकर रास्ता किया बंद

जन सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन ने यह फैसला लिया। हलाली डैम के पास स्थित छोटी पचमढ़ी के ब्लू वाटरफॉल कुंड की ओर जाने वाले रास्तों को गेट लगाकर बंद कर दिया गया है। साथ ही पुलिस, वन विभाग और ग्राम वन सुरक्षा समिति के जवानों की तैनाती भी की गई है। ये सभी सुरक्षाकर्मी सैलानियों को वापस लौटने की समझाइश दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में बारिश ने तोड़ा 95 साल का रिकॉर्ड: एक महीने में 22 दिन गिरा पानी, जुलाई में बने ये चार Record

हादसे की बनी रहती है आशंका

इसके बावजूद बड़ी संख्या में पर्यटक, खासकर युवा, परिवार समेत यहां पहुंच रहे हैं। कुछ लोग तो जिद पर अड़ जाते हैं, लेकिन सुरक्षा बल किसी को भी आगे जाने नहीं दे रहा हैं। प्रशासन का कहना है कि बीते वर्षों में यहां हुए हादसों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि ब्लू वाटरफॉल छोटी पचमढ़ी का क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है, लेकिन बरसात के दौरान पानी का बहाव तेज हो जाता है और चट्टानों पर फिसलन बढ़ जाती है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि सुरक्षा को देखते हुए नियमों का पालन करें और प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश न करें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H