देवेंद्र चौहान, भोजपुर (रायसेन)। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में मवेशी चराने गए चरवाहे पर भालू ने हमला कर दिया। हमले में चरवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास में मौजूद लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चारवाहे को इलाज जारी है। इस घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है।

दरअसल, यह घटना रातापानी अभ्यारण्य के बरखेड़ा रेंज की पिपलिया गोली बीट की है। जहां मवेशी चराने गए रेवाराम कुमरे पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। हमले में वह घायल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी आवाज सुनकर आसपास में मौजूद लाेग मौके पर पहुंचे और भालू को किसी तरह से भगाया। जिसके बाद घायल चरवाहे को औबेदुल्लागंज अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज जारी है। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे।

बड़ी खबर: बैंक मैनेजर से 17 लाख की लूट, लकड़ी से वार कर वारदात को दिया अंजाम, बदमाशों की तलाश में पुलिस

इस मामले में डॉक्टर धर्मेंद्र गौर ने बताया कि चरवाहे के काफी गंभीर घाव है। कई जगह भालू के काटने के निशान है और 50 से ज्यादा टांके सिर, कंधे, हाथ और गर्दन पर लगे हैं। अभी उसकी हालत खतरे से बाहर है। बरखेड़ा रेंजर विकास सुलिया का कहना है कि गाय चराते वक्त अचानक भालू के हमले से रेवाराम घायल हुए हैं। विभाग के कर्मचारियों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया है। नियमानुसार जो भी मदद विभाग के तरफ से हो सकेगी की जाएगी।

नगर परिषद कार्यालय में सफाईकर्मियों ने की कर्मचारियों से मारपीट, Video हुआ वायरल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H