देव चौहान, भोजपुर (रायसेन)। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां घर के बाहर आंगन में सो रहे एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इस मामले में मृतक के परिजनों ने पुरानी रंजिश में हत्या के आरोप लगाए हैं। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, घटना सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-10 की है। जहां आंगन में सो रहे प्रेम सिंह आदिवासी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। जब परिजन सुबह उठे तो युवक को खून से लथपथ पाया। जिसके बाद घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। इधर जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
आप न उठाए ऐसा प्राण घातक कदमः सप्लीमेंट्री आने पर 12वीं के छात्र ने फांसी लगाकर दे दी जान
इस मामले में परिजनों का कहना है कि पिछले दिनों प्रेम सिंह का बाइक चुराकर ले जाने पर एक युवक से विवाद हुआ था। इसकी शिकायत उन्होंने थाने में की थी। ऐसे में परिजनों का आरोप है कि रंजिश के चलते हत्या की गई है। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक