अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन-विदिशा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया। नामांकन के पहले शिवराज सिंह ने रोड शो किया। इस दौरान उनका जगह-जगह फूल बरसाकर स्वागत किया गया। साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों ने भी उनका भव्य स्वागत किया।

शुक्रवार को बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह रोड शो करते हुए दशहरा मैदान पहुंचे। इसके बाद वे कलेक्टर कार्यालय के रवाना हुए और नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उसके साथ पत्नी साधना सिंह, बेटा कार्तिकेय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचोरी, सांसद रमाकांत भार्गव, पूर्व मंत्री करन सिंह वर्मा, डॉ प्रभुराम चौधरी, सुरेंद्र पटवा, रामपाल सिंह राजपूत, विदिशा भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश सिंह जादोंन और रायसेन भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा मौजूद रहे।

शहडोल का चुनावी दंगल, किसे मिलेगी हार, किसका होगा मंगल, BJP की हिमाद्री को मिलेगी जीत या कांग्रेस के फुंदेलाल मारेंगे बाजी

गौरतलब है कि इस सीट से बीजेपी ने शिवराज सिंह और कांग्रेस ने प्रतापभानु शर्मा को मैदान में उतारा है। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन रहा। 7 मई को राजगढ़, भोपाल, विदिशा, सागर, गुना, ग्वालियर, भिंड और मुरैना लोकसभा सीट पर मतदान होंगे।

पोलिंग बूथ पर भिड़े बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता, मारपीट कर तोड़ी कुर्सियां, वोटर लिस्ट भी फाड़ी, VIDEO वायरल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H